Q1 रिजल्ट ने किया पोजीशनल निवेशकों को खुश, कंपनी के शेयरों का भाव 3% बढ़ा

  • Anand Rathi Share Price:आज आनंद राठी के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजे हैं। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि रेवन्यू और प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीमFri, 12 July 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

Anand Rathi Share: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आनंद राठी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। मजबूत तिमाही नतीजे सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में शुक्रवार की सुबह उछाल दर्ज हुई।

52 वीक हाई के करीब पहुंच गया था भाव

आज कंपनी के शेयर 4237.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयर 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 4285.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 18,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 4298.90 रुपये के बेहद ही करीब है। हालांकि, दोपहर में कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली। स्टॉक 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 4087.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

आनंद राठी के नेट प्रॉफिट में इजाफा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 245.40 करोड़ रुपये रहा था। जोकि पिछले साल के पहली तिमाही की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले आनंद राठी का रेवन्यू इस तिमाही में 178.40 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 73.4 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर यह 38 प्रतिशत अधिक है।

आनंद राठी का आईपीओ 2021 में आया था। तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 550 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने प्राइमरी मार्केट से 660 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ प्राइस से अबतक इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 660 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 334 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को 45 प्रतिशत का लाभ हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें