Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारAdani Ports q1 result net profit jumps 47 percent to 3113 crore rs revenue up share gain detail here

47% बढ़ा अडानी की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर बना रॉकेट, विदेश में बड़ी डील की तैयारी

  • अडानी पोर्ट्स के शेयर की बात करें तो यह 1% से ज्यादा बढ़कर 1590 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1604.15 रुपये तक पहुंच गई। 3 जून 2024 को शेयर की कीमत 1,607.95 रुपये थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 2,119 करोड़ रुपये रहा था।

कमाई और खर्च

अडानी पोर्ट्स ने बताया कि तिमाही में कंपनी की कुल कमाई बढ़कर 8,054.18 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,631.23 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 4,238.94 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 4,065.24 करोड़ रुपये था। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हमारे लिए मजबूत रही है। वित्तीय और वृद्धि दोनों मोर्चों पर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है।

शेयर का हाल

अडानी पोर्ट्स के शेयर की बात करें तो यह 1% से ज्यादा बढ़कर 1590 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1604.15 रुपये तक पहुंच गई। 3 जून 2024 को शेयर की कीमत 1,607.95 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बीते साल अगस्त महीने में शेयर 751.50 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल था।

अडानी समूह का नया अधिग्रहण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह वियतनाम के तटीय शहर दनांग के लिएन चिउ बंदरगाह में 2 अरब डॉलर से अधिक के निवेश पर विचार कर रहा है। कंपनी वियतनाम के दक्षिण मध्य तटीय प्रांत बिन्ह थुआन में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट में भी निवेश करना चाहती है, जिसमें कुल निवेश 2.8 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विमानन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में वियतनामी पार्टनर्स के साथ सहयोग करने की भी योजना बना रही है, जिसमें लॉन्ग थान और चू लाई हवाई अड्डों का निर्माण भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें