एक खबर के बाद अडानी के इस शेयर में उछाल, खरीदने को मची लूट
- Adani group stocks: अडानी पोर्ट्स के शेयर आज सुबह 1281.60 रुपये पर खुलकर देखते ही देखते 1308 रुपये पर पहुंच गए। सुबह सवा दस बजे के करीब यह 1299 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले छह महीने में अडानी के इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 58 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है।
Adani Ports Share Price: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आज उछाल दिख रहा है। इस उछाल के पीछे वह खबर है, जिसमें यह बताया गया है कि पल्लोनजी समूह ने ब्राउनफील्ड गोपालपुर बंदरगाह को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड को 3,350 करोड़ रुपये में बेचने की मंगलवार को घोषणा की। ओडिशा में निर्माणाधीन गोपालपुर बंदरगाह को एसपी समूह ने 2017 में अधिग्रहित किया था। वर्तमान में यह 20 एमटीपीए संभालने में सक्षम है।
अडानी पोर्ट्स के शेयर आज सुबह 1281.60 रुपये पर खुलकर देखते ही देखते 1308 रुपये पर पहुंच गए। सुबह सवा दस बजे के करीब यह 1299 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले छह महीने में अडानी के इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 58 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है। एक साल इसने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना से अधिक कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1356.55 रुपये और लो 571.55 रुपये है।
एसपी समूह ने अपने एक बयान में कहा कि बंदरगाह ने हाल ही में ग्रीनफील्ड एलएनजी regasification टर्मिनल स्थापित करने के लिए पेट्रोनेट एलएनजी के साथ अनुबंध किया है। गोपालपुर बंदरगाह की बिक्री पिछले कुछ महीनों में एसपी समूह का दूसरा बंदरगाह विनिवेश है।
शापूरजी पल्लोनजी समूह के प्रवक्ता ने कहा, '' महत्वपूर्ण उद्यम मूल्य पर गोपालपुर बंदरगाह और धरमतार बंदरगाह का नियोजित विनिवेश हमारे समूह की परिसंपत्तियों को बदलने और अपेक्षाकृत कम समय में हितधारक मूल्य बनाने की क्षमता को दर्शाता है।'' एसपी समूह अपने कर्ज को कम करने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है। समूह पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज होने की अटकलें हैं।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।