Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारAdani group stock adani ports share may cross 1500 rs motilal oswal sees 20 percent upside

₹1500 के पार जाएगा अडानी का यह शेयर! कर्ज कम करने पर कंपनी का फोकस

  • बीएसई पर अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.75 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1338.50 रुपये पर पहुंच गए। इस कीमत पर अडानी पोर्ट्स पर मोतीलाल का टारगेट प्राइस करीब 20 प्रतिशत की संभावित बढ़त का दिखाता है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 23 April 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

Adani group stock: गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने अपने लेटेस्ट नोट में अडानी के इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी तय किया है।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

ब्रोकरेज के मुताबिक अडानी पोर्ट्स मजबूत कैश फ्लो के साथ अपनी बैलेंस शीट की स्थिति में लगातार सुधार कर रही है। परिचालन क्षमता और कार्गो वर्सेटाइल के कारण अडानी समूह की इस कंपनी की बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1590 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ शेयर पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है। मंगलवार को बीएसई पर अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.75 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1338.50 रुपये पर पहुंच गए। इस कीमत पर अडानी पोर्ट्स पर मोतीलाल का टारगेट प्राइस करीब 20 प्रतिशत की संभावित बढ़त का दिखाता है।

कर्ज कम करेगी कंपनी

घरेलू ब्रोकरेज का मानना ​​है कि अडानी पोर्ट्स का परिचालन से कैश फ्लो वित्त वर्ष 24-26 के दौरान सालाना 13 फीसदी की दर से बढ़ सकता है। उसका मानना ​​है कि इसका उपयोग पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करने और कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा।

42 करोड़ टन माल ढुलाई

बता दें कि अडानी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 42 करोड़ टन माल ढुलाई का प्रबंधन किया। भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह संचालक द्वारा की जाने वाली माल ढुलाई में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह भी शामिल हैं। कंपनी के घरेलू बंदरगाहों ने वित्त वर्ष 2023-24 में 40.8 करोड़ टन से अधिक माल ढुलाई का प्रबंधन किया। कपंनी ने 2014 में करीब 1.43 करोड़ माल ढुलाई का प्रबंधन किया। मार्च 2024 में उसने 4.28 करोड़ का प्रबंधन किया, जो तीन गुना वृद्धि दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें