रिकवरी मोड में बाजार, सेंसेक्स 695 अंक उछलकर बंद, निफ्टी की भी छलांग
- Share Market Live Updates 5 November: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर लौट रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी आई थी। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 79,523.13 अंक तक पहुंच गया था।
Share Market Live Updates 5 November: सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर रिकवरी आई। इस दिन सेंसेक्स 694.39 अंक चढ़कर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 217.95 अंक बढ़कर 24,213.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी आई थी। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 79,523.13 अंक तक पहुंच गया था।
बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो जेएसडब्लयू स्टील, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक शामिल हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी पोर्ट्स, आईटीसी, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
1:15 PM Share Market Live Updates 5 November: शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। सेंसेक्स 316 अंकों का नुकसान है और यह 78465 के लेवल पर है। निफ्टी भी 87 अंकों की गिरावट के साथ 23908 पर है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.01 फीसद है। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है। बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूर ड्यूराबेल्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
11:45 AM Share Market Live Updates 5 November: शेयर मार्केट बड़ी गिरावट की ओर बढ़ चला है। निफ्टी 131 अंकों के नुकसान के साथ 23864 के लेवल पर आ गया है। जबकि, सेंसेक्स अब 440 अंकों का गोता लगाकर 78341 के लेवल पर है। बीएसई पर 3893 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 1960 बढ़त पर हैं, जबकि 1798 में गिरावट है। इस गिरावट भरे बाजार में भी 310 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। 164 लोअर सर्किट पर हैं। इनमें से 180 शेयर 52 हफ्ते के हाई और 20 लो पर हैं।
10:00 AM Share Market Live Updates 5 November: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक नीचे 78701 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 16 अंकों की कमजोरी के साथ 23978 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में अडानी पोर्ट्स 2.34 पर्सेंट नीचे 1317.70 रुपये पर है। ट्रेंट भी 1.35 पर्सेंट नीचे है। एचडीएफसी लाइफ में 1.24 पर्सेंट की गिरावट है। श्रीराम फाइनेंस एक फीसद से अधिक गिरा है।
9:15 AM Share Market Live Updates 5 November: शेयर मार्केट में गिरावट आज भी जारी है। मंगलवार 5 नवंबर यानी आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 240 अंकों की गिरावट के साथ 78542 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 50 ने 78 अंकों की कमजोरी के साथ 23916 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 5 November: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले घरेलू शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? क्या आज भी कोई भूचाल आएगा या शेयर मार्केट में रौनक लौटेगी? निवेशकों के मन में इस तरह के उठ रहे तमाम सवालों के जवाब ग्लोबल संकेतों में छुपे हैं। आज यानी मंगलवार 5 नवंबर के लिए ग्लोबल मार्केट अमंगल शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में सतर्कता के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 को आज लाल निशान पर खुलने के प्रबल आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात गिरावट के साथ बंद हुआ और सुरक्षित निवेश वाले अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई।
बता दें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 50 309.00 अंक या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,995.35 पर बंद हुआ।
आज के ग्लोबल संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट में कमजोरी के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.68 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.33 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67 प्रतिशत गिरा, जबकि कोस्डैक 0.25 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ी अधिक शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 24,065 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंक नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देती है।
वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव और इस सप्ताह के अंत में फेड नीति से पहले गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 257.59 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,794.60 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 16.11 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 5,712.69 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 59.93 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 18,179.98 पर बंद हुआ।
कच्चा तेल
ओपेक द्वारा उत्पादन बढ़ाने की योजना में देरी और मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के बाद सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 3 प्रतिशत की छलांग के बाद कच्चे तेल की कीमतें स्थिर हो गईं। ब्रेंट कच्चा तेल 2.71 प्रतिशत बढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 71.40 डॉलर हो गया।
सोना भाव
निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ा दांव लगाने से परहेज किया। हाजिर सोना 2,734.71 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,743.40 डॉलर पर था।
एफआईआई की निकासी
भारत के शेयर मार्केट से एफआईआई ने सोमवार को शुद्ध रूप से 4,329.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,936.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।