Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 4 December nse bse sensex nifty top gainers losers

शेयर मार्केट फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 81000 के करीब हुआ बंद

  • भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल लौट आया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 110.58 अंक बढ़कर 80,956.33 और एनएसई निफ्टी 10.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

Share Market Live Updates 4 December: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल लौट आया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 110.58 अंक बढ़कर 80,956.33 और एनएसई निफ्टी 10.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।

12:10 AM Share Market Live Updates 4 December: शेयर मार्केट की चाल अब बिगड़ गई है। तेजी के ट्रैक से उतर कर सेंसेक्स-निफ्टी अब लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स अभी 110 अंकों की कमजोरी के साथ 80735 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी सुबह की बढ़त गंवाकर अब 45 अंक नीचे 24412 पर है। निफ्टी पर दबाव बनाने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो हैं, जिनमें 2 फीसद से अधिक की गिरावट है।

9:50 AM Share Market Live Updates 4 December: शेयर मार्केट में तेजी के बीच सेंसेक्स 366 अंकों की उछाल के साथ 81212 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 24560 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, विप्रो, टीसीएस और एनटीपीसी में 1.46 से लेकर 2.16 पर्सेंट तक की तेजी है। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में सिप्ला, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी एंटरप्राइजेज हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 4 December: शेयर मार्केट की शुरुआत आज शानदार रही। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190 अंक की उछाल के साथ 81038 के लेबल पर खुला। जबकि, NSE का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 31 अंकों की बढ़त के साथ 24488 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 4 December: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी-50 ग्लोबल मार्केट से मिश्रित संकेतों के बाद बुधवार को सुस्त खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और नैस्डैक के रिकॉर्ड बंद हुए।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा 40 से अधिक वर्षों में पहली बार देश में मार्शल लॉ घोषित करने और बाद में इसे वापस लेने के बाद निवेशक वहां के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखेंगे। घरेलू मोर्चे पर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आज से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें:345 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ SME IPO कैंसिल, अब निवेशकों के पैसे का क्या होगा

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 80,845.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर बंद हुआ।

एशियन मार्केट

दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.1 प्रतिशत गिर गया और टॉपिक्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.6 प्रतिशत गिरा जबकि कोस्डैक 1.9 प्रतिशत गिर गया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,525 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों की कमी है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए एक सुस्त शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिश्रित बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 76.47 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 44,705.53 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 2.73 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 6,049.88 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 76.96 अंक यानी 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 19,480.91 अंक पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें