Share Market Updates 30 July: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी ने किया कमाल
- Share Market Updates 30 July: सेंसेक्स में कमजोर शुरुआत के बाद मजबूत रिकवरी देखने को मिली थी। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.50 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था। हालांकि, बाजार इस तेजी को अंत तक कायम नहीं रख सका था।
Stock Market Updates 30 July: शेयर बाजार में आज खूब उठापटक देखने को मिला है। जहां शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी। तो दोपहर में बाजार ने रफ्तार पकड़ लिया था। लेकिन बंद होने के समय पर एक बार बाजार ने अपनी अधिक बढ़त को गंवा दिया था। जिसके कारण सेंसेक्स 99.56 अंक या फिर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,857.30 रुपये और निफ्टी 50 आज 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,857.30 पर बंद हुआ था।
स्टॉक मार्केट नें आज टाटा मोटर्स , एनटीपीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पॉवर ग्रिड, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2 प्रतिशत की उछाल देखी गई है।
आज के दिन भर का हाल
12:00 Pm: कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स में तेज रिकवरी देखने को मिली है। दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत या फिर 323 अंक की तेजी के साथ 81,679.46 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.39 प्रतिशत या फिर 97.45 अंक की तेजी के साथ 24,933.55 अंक पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, पहली बार बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.50 ट्रिलियन डॉलर को पार गया था।
11:00 AM Share Market Live Updates 30 July: सुस्त शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की चाल अब तेज हो गई है। सेंसेक्स 304 अंकों की उछाल के साथ 81660 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 96 अंक ऊपर 24932 पर है। निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल उड़ान भर रहा है। आज इसमें 5 फीसद से अधिक की तेजी है। पावर ग्रिड पर्सेंट ऊपर है। जबकि, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स में 3 फीसद से अधिक की उछाल है। कोल इंडिया भी 2.50 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है।
9:15 AM Share Market Live Updates 30 July: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 6.56 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 81349 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी ने महज 3.30 अंक ऊपर 24839 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
8:30 AM Share Market Live Updates 30 July: ग्लोबल मार्केट में कमजोर धारणा के बाद घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान सहित विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति से पहले एशियाई बाजारों में गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बैंक ऑफ जापान ने अपनी नीति बैठक शुरू कर दी है, जबकि यूएस फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक भी आज शुरू होगी। इसमें ब्याज दर निर्णय की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी। दूसरी ओर सेंसेक्स 23.12 अंक की मामूली बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 81,355.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1.25 अंक की नाममात्र की बढ़त के साथ 24,836.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 164.9 अंक की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर 24,999.75 अंक तक चला गया था।
एशियाई बाजार: जापान के निक्केई 225 में 0.57% की गिरावट रही, जबकि टॉपिक्स 0.56% गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73% और कोस्डैक 0.4% गिर कर बंद हुआ।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,878 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 45 अंक नीचे है। यह जो भारतीय मार्केट के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट: सोमवार को डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 49.41 अंक या 0.12% गिरकर 40,539.93 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 4.44 अंक या 0.08% बढ़कर 5,463.54 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 12.32 पॉइंट या 0.07% अधिक 17,370.20 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।