Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 3 July sensex nifty bse nse top gainers losers history

Share Market 3 July: रिकॉर्ड हाई पर बाजार, सेंसेक्स 545 अंक पर बंद, निफ्टी में भी बंपर तेजी

  • Share Market Live Updates 3 July: सेंसेक्स 545.35 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 79,986.80 पर बंद, निफ्टी भी 162.65 अंक चढ़कर 24,286.50 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

10:17 AM Share Market 3 July: सेंसेक्स 545.35 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 79,986.80 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 162.65 अंक चढ़कर 24,286.50 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इससे पहले कारोबार के दौरानसेंसेक्स पहली बार 80074 के ऑल टाइम पर पहुंचने के बाद 522 अंक ऊपर 79923 ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 24307 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स-निफ्टी के इस ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचने में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक के शेयरों का विशेष योगदान है। इनमें करीब 1 से 3.06 फीसद तक की तेजी थी। 

9:15 AM Share Market Live Updates 3 July: शेयर मार्केट की शुरुआत आज रिकॉर्डतोड़ रही। सेंसेक्स पहली बार 80000 के लेवल को भी पार कर गया। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 24300 के करीब रहा। आज बुधवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 572 अंकों की उछाल के साथ 80013 पर खुला। जबकि, निफ्टी 167 अंकों की छलांग के साथ 24291 पर खुला।

Share Market Live Updates 3 July: ग्लोबल मार्केट में पॉजीटिव मोंमेटम के चलते आज बुधवार 3 जुलाई को घरेलू शेयर बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि, आज एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार इस साल फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच बढ़त के साथ बंद हुए।

आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए प्रमुख संकेत इस प्रकार हैं

एशियाई बाजार: आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 225 0.84 फीसद ​​बढ़कर 40,000 के स्तर से ऊपर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स 0.08% बढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.26% और कोस्डैक इंडेक्स में 0.5% की बढ़त दर्ज की गई।

 

ये भी पढ़ें:रॉकेट बनने वाले हैं HDFC बैंक के शेयर? इस पॉजिटिव खबर के बाद बढ़ी उम्मीदें

गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 140 अंकों का प्रीमियम था। यह भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के लिए अच्छा संकेत है।

 

ये भी पढ़ें:एलन मस्क पर डॉलर की बारिश, टॉप लूजर से गेनर की लिस्ट में हुए शामिल

वॉल स्ट्रीट का हाल: मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक मेगाकैप ग्रोथ स्टॉक और टेस्ला शेयरों में बढ़त के कारण उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 162.33 अंक बढ़कर 39,331.85 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.62% की बढ़त दर्ज की गई। यह 5,509.01 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 149.46 अंक या 0.84% ​​बढ़कर 18,028.76 पर बंद हुआ। इस बीच, टेस्ला के शेयरों में 10.2% की उछाल आई। एप्पल के शेयरों में 1.6% की बढ़त हुई, जबकि अमेजन और अल्फाबेट में भी उछाल आया।

रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक मंगलवार को नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 79855.87 और निफ्टी 24,236.35 के ऑलटाइम हाई को छूकर फिसले। सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 18.10 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 24,123.85 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें