Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 27 feb sensex nifty nse bse top gainers losers

Share Market Live: शेयर मार्केट की मजबूत शुरुआत, मेटल और फाइनेंशियल शेयर में तेजी

  • Share Market Live Updates 27 Feb: सेंसेक्स तेजी की पटरी पर लौट आया है। आज भी इसने 104 अंकों की बढ़त के साथ 74706 के लेवल से 27 फरवरी के कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 22568 पर खुला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
Share Market Live: शेयर मार्केट की मजबूत शुरुआत, मेटल और फाइनेंशियल शेयर में तेजी

10:42 AM Share Market Live Updates 27 Feb: शेयर मार्केट में लगातार दूसरे सेशन में भी रौनक दिख रही है। सेंसेक्स तेजी की पटरी पर लौट आया है। आज भी इसने 104 अंकों की बढ़त के साथ 74706 के लेवल से 27 फरवरी के कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 22568 पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट 17 में तेजी है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में 0.86%, मीडिया में 0.92% और रियल्टी में 0.51% की गिरावट है। जबकि मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी है।

BSE सेंसेक्स की 30 शेयर की लिस्ट।
BSE सेंसेक्स के टॉप गेनर (10.45 AM तक)
शेयरप्राइसग्रोथ %
BAJAJFINSV1927.350.0274
BAJFINANCE8708.650.0255
INDUSINDBK10530.0186
AXISBANK10200.0107
HDFCBANK1696.750.0078
ICICIBANK1230.90.0056
NESTLEIND2260.150.0044
ZOMATO226.30.0029
SUNPHARMA1616.80.002
RELIANCE1205.70.0015
BHARTIARTL1643.850.0014
LT3230.30.0011
TATASTEEL137.050.00 %

Share Market Live Updates 27 Feb: महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट खुल रहा है। मंगलवार को मार्केट की गिरावट पर ब्रेक लगा था। ऐसे में क्या घरेलू शेयर मार्केट के अच्छे दिन लौटने की उम्मीद है या गिरावट का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा? आइए जानें कि 27 फरवरी, गुरुवार के लिए ग्लोबल संकेत क्या कह रहे हैं। तो बता दें आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मिश्रित बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ताजा टैरिफ खतरों के बीच एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में 0.32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि टॉपिक्स 0.26 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 प्रतिशत और कोस्डैक 0.26 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:3 मार्केट एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर हैं बुलिश, आज इस भाव पर खरीदने में समझदारी

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 22,600 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 18 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट-टू-पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 188.04 अंक या 0.43 प्रतिशत टूटकर 43,433.12 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 ने 0.81 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर 5,956.06 और नैस्डैक कंपोजिट 48.88 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19,075.26 के स्तर पर बंद हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें