Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 25 april nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Live Updates 25 April: रिकवरी मोड में शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर 79000 और निफ्टी 24000 के पार

Share Market Live Updates 25 April: सेंसेक्स 1100 से अधिक अंक टूटने के बाद अब 515 अंक नीचे 79285 के लेवल पर है। निफ्टी भी भारी गिरावट के बाद अब 24000 के पार पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Live Updates 25 April: रिकवरी मोड में शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर 79000 और निफ्टी 24000 के पार

1:20 PM Share Market Live Updates 25 April: भारतीय शेयर मार्केट में अब रिकवरी शुरू हो गई है। सेंसेक्स 1100 से अधिक अंक टूटने के बाद अब 515 अंक नीचे 79285 के लेवल पर है। निफ्टी भी भारी गिरावट के बाद अब 24000 के पार पहुंच गया है। इसमें अब केवल 184 अंकों की गिरावट है। एक समय यह 23847 पर आ गया था। इसी तरह सेंसेक्स भी 79000 के नीचे चला गया था।

12:30 PM Share Market Live Updates 25 April: भारतीय शेयर मार्केट पर पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर दिख रहा है। सेंसेक्स 1100 से अधिक अंक टूटने के बाद अब 918 अंक नीचे 78883 के लेवल पर है। निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगाकर 23946 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल रंग में रंगे हुए हैं। एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी टॉप लूजर हैं।

11:50 AM Share Market Live Updates 25 April: पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स 1100 से अधिक अंक टूट कर 78,667 पर आ गया है। निफ्टी भी 381 अंकों के नुकसान के साथ 23865 पर आ गया है। सबसे अधिक 4.04 पर्सेंट की गिरावट निफ्टी मीडिया इंडेक्स में है। ऑटो में दो पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। बैंक निफ्टी से लेकर हेल्थेयर तक के शेयर पिटे हैं।

11:20 AM Share Market Live Updates 25 April: पहलगाम अटैक की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स 1000 से अधिक अंक टूट कर 78,775 पर आ गया है। निफ्टी भी 341 अंकों के नुकसान के साथ 23905 पर आ गया है। एनएसई पर 2811 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 2456 लाल निशान पर है। केवल 296 में बढ़त है। आज लोअर सर्किट वाले स्टॉक्स की संख्या भी 100 पार कर गई है।

11:00 AM Share Market Live Updates 25 April: पहलगाम अटैक की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स 1000 से अधिक अंक टूट कर 78,797.39 पर आ गया है। निफ्टी भी 323 अंकों के नुकसान के साथ 23923 पर आ गया है। निफ्टी नेक्स्ट 50, बैंक निफ्टी, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप इंडेक्स गोता लगा रहे हैं।

10:50 AM Share Market Live Updates 25 April: पहलगाम अटैक से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 848 अंक टूट कर 78932 पर आ गया है। एक समय यह 78,797.39 पर आ गया था। निफ्टी भी 280 अंकों के नुकसान के साथ 23966 पर आ गया है। निफ्टी नेक्स्ट 50 में 1529 अंकों की गिरावट है। बैंक निफ्टी ने 728 अंकों का गोता लगाया है। निफ्टी मिडकैप 100 में 1440 अंकों का नुकसान है। स्मॉल कैप 495 अंक लुढका है।

10:20 AM Share Market Live Updates 25 April: पहलगाम अटैक से भू-राजनीतिक चिंताएं बढ़ने से भारतीय शेयर में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 709 अंक टूट कर 79091 पर आ गया है। एक समय यह 78,905.49 पर आ गया था। निफ्टी भी 238 अंकों के नुकसान के साथ 24008 पर आ गया है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा समेत 23 स्टॉक्स हैं।

10:00 AM Share Market Live Updates 25 April: शेयर मार्केट एक बार फिर गिरावट की पटरी पर है। सेंसेक्स 646 अंक नीचे 79155 पर आ गया है। निफ्टी भी 209 अंकों के नुकसान के साथ 24037 पर आ गया है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा समेत 22 स्टॉक्स हैं।

9:55 AM Share Market Live Updates 25 April: शेयर मार्केट एक बार फिर गिरावट की पटरी पर है। सेंसेक्स 503 अंक नीचे 79298 पर आ गया है। निफ्टी भी 171अंकों के नुकसान के साथ 24075 पर आ गया है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा समेत 26 स्टॉक्स हैं।

9:18 AM Share Market Live Updates 25 April: आज सतर्क शुरुआत के बाद शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। बीएसएई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 298 अंकों की बढ़त के साथ 80100 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने तेजी का शतक लगाया है। निपु्टी 110 अंकों की उछाल के साथ 24357 पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 25 April: शेयर मार्केट की आज सतर्क शुरुआत हुई है। बीएसएई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 79830 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की शुरुआत 42 अंक ऊपर 24289 के लेवल से की।

Share Market Live Updates 25 April: घरेलू शेयर मार्केट में आज एक बार फिर रौनक लौटने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों से कुछ पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि टेक कंपनियों के शेयरों में और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर कम होने के संकेतों से वॉल स्ट्रीट में रातभर तेजी रही। बता दें गुरुवार को, भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक मुनाफावसूली पर कम बंद हुए, जिससे उनकी सात दिनों की जीत का सिलसिला टूट गया। सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,801.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 82.25 अंक या 0.34 प्रतिशत कम होकर 24,246.70 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

टेक शेयरों की अगुवाई में वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात तेजी के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.91 प्रतिशत और टॉपिक्स में 0.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.03 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि कोस्डैक 0.6 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,527 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 154 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर मार्केट के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:हिंदुस्तान यूनिलीवर का गिरा मुनाफा फिर भी हर शेयर पर दे रही 24 रुपये का डिविडेंड
ये भी पढ़ें:सोने के बढ़ते दामों का असर, लोगों का बजट टाइट, ज्वेलर्स की घटेगी सेल

वॉल स्ट्रीट में धमाल

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 486.83 अंक या 1.23 प्रतिशत बढ़कर 40,093.40 पर, एसएंडपी 500 108.91 अंक या 2.03 प्रतिशत बढ़कर 5,484.77 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 457.99 अंक या 2.74 प्रतिशत बढ़कर 17,166.04 पर बंद होने में कामयाब रहा।

दिग्गज कंपनियों के शेयर उछले

अल्फाबेट के शेयरों में 2.38 प्रतिशत, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत में 3.45 प्रतिशत, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 3.62 प्रतिशत और एप्पल के शेयर की कीमत में 1.84 प्रतिशत की तेजी आई। टेस्ला के शेयर की कीमत में 3.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सर्विसनाउ के शेयर की कीमत 15.5 प्रतिशत उछल गई, जबकि हैस्ब्रो के शेयरों में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्रॉक्टर एंड गैंबल के शेयरों में 3.7 प्रतिशत और पेप्सिको के शेयर की कीमत में 4.9 प्रतिशत की गिरावट आई।

सोने की कीमतों में तेजी

रॉयटर्स के मुताबिक सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई। हाजिर सोने की कीमतें 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,354.29 डॉलर प्रति औंस हो गईं। बुलियन मंगलवार को 3,500.05 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,365.90 डॉलर हो गया।

कच्चे तेल के भाव

शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत बढ़कर 66.76 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो सप्ताह के लिए 2 प्रतिशत गिरने के लिए ट्रैक पर था। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 62.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें