Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 24 October nse bse sensex nifty dow jones gold crude

शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली नुकसान में, FII की बिकवाली हावी

  • Share Market Live Updates 24 October: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 80 हजार अंक के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी कमजोर होकर 24400 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 02:32 PM
share Share

Share Market Updates 24 October: स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 17 अंक और टूट गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर का वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 16.82 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 80,259.82 अंक तक गया जबकि नीचे 79,813.02 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.10 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,399.40 अंक पर बंद हुआ

शेयर मार्केट बिकवाली मोड में है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 80 हजार अंक के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी कमजोर होकर 24400 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा।

निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अल्ट्राटेक 2.65 पर्सेंट ऊपर है। श्रीराम सीमेंट में 1.47 पर्सेंट की तेजी है। एचडीएफसी बैंक में 1.29 पर्सेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.13 पर्सेंट की बढ़त है। ग्रासिम भी 1.09 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा थ। टॉप लूजर की बात करें तो हिन्दुस्तान यूनिलीवर 6.48 पर्सेंट लुढ़क कर 2487.10 रुपये पर आ गया है। एसबीआई लाइफ 4.65 और हिन्डाल्को 4.46 पर्सेंट नीचे है। नेस्ले में 3.79 और बजाज ऑटो में 2.69 पर्सेंट की गिरावट है।

10:00 AM : शेयर मार्केट अभी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 133 अंक नीचे 79948 पर है। निफ्टी भी 44 अंकों की गिरावट के साथ 24390 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हिन्दुस्तान यूनीलीवर 5.40 पर्सेंट लुढ़क गया है। हिंडाल्को में भी 5 फीसद से अधिक की गिरावट है। एसबीआई लाइफ 4 फीसद से अधिक टूट चुका है।

9:15 AM Share Market Live Updates 24 October: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत बेहद सतर्क रही। आज यानी गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16 अंक ऊपर 80098 के लेवल पर खुला तो एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 22 अंक नीचे 24412 पर।

Share Market Live Updates 24 October: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बाद गुरुवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 की सतर्क शुरुआत होने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के लिए बुधवार पिछले एक महीने में सबसे खराब रहा। दूसरी ओर, भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 बुधवार को मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 138.74 अंक या 0.17 फीसद गिरकर 80,081.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 36.60 अंक या 0.15 फीसद कम होकर 24,435.50 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:आज इन 7 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी, एक्सपर्ट्स ने दी है सलाह

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट और क्षेत्र में आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखी गई। जापान के निक्केई 225 में 0.68 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.82 फीसद गिर गया। दक्षिण कोरिया का बेंचमार्क कोस्पी 0.32 फीसद गिर गया, जबकि कोस्डैक 0.91 फीसद गिर गया।

ये भी पढ़ें:वारी एनर्जीज IPO ने तोड़ दिया बजाज , टाटा और LIC का रिकार्ड

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 24,520 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को ट्रेजरी यील्ड बढ़ने और मेगाकैप शेयरों में बिकवाली के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 409.94 अंक या 0.96 फीसद टूटकर 42,514.95 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 53.78 अंक या 0.92 फीसद गिरकर 5,797.42 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 296.47 अंक या 1.60 फीसद के नुकसान के साथ 18,276.65 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:युद्ध का दायरा बढ़ा तो नौकरीपेशा से लेकर आम आदमी को इसकी कीमत चुकानी होगी

इन दिग्गज कंपनियों के शेयर लुढ़के: एनवीडिया स्टॉक की कीमत 2.81 फीसद गिर गई, एप्पल के शेयरों में 2.16 फीसद की गिरावट आई, मेटा प्लेटफॉर्म के शेयर में 3.15 फीसद और अमेजन शेयर की कीमत में 2.63 फीसद की गिरावट आई। मैकडॉनल्ड्स के शेयर 5.12 फीसद लुढ़क गए। कोका-कोला का शेयर 2.07 फीसद और बोइंग के शेयर 1.76 फीसद गिर गए।

ये भी पढ़ें:अगर हुआ थर्ड वर्ल्ड वार तो संकट से कैसे निपटेगी भारत सरकार?

डॉलर और कच्चा तेल: अमेरिकी डॉलर प्रमुख साथियों के मुकाबले तीन महीने के उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहा था। वहीं, यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड रातोंरात तीन महीने के उच्च स्तर 4.26 फीसद पर पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का कारोबार हुआ। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 फीसद बढ़कर 75.40 डॉलर हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.64 फीसद बढ़कर 71.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इनपुट: रॉयटर्स

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें