Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 24 april nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Live Updates 24 April: शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक, 80000 के नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी भी लाल

Share Market Live Updates 24 April: सेंसेक्स 80000 के नीचे ट्रेड कर रहा है। इसमें 229.92 अंकों की गिरावट है और यह 79,886.57 पर आ गया है। निफ्टी भी 67 अंकों के नुकासान के साथ 24261 पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
Share Market Live Updates 24 April: शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक, 80000 के नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी भी लाल

12:15 PM Share Market Live Updates 24 April: शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। सेंसेक्स 80000 के नीचे ट्रेड कर रहा है। इसमें 256.11 अंकों का नुकसान है और यह 79,860.38 पर आ गया है। निफ्टी भी 62 अंकों के नुकासान के साथ 24266 पर है। एनएसई पर आज 2702 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1566 हरे और 1046 लाल निशान पर हैं।

9:50 AM Share Market Live Updates 24 April: शेयर मार्केट में तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स 80000 के नीचे ट्रेड कर रहा है। इसमें 229.92 अंकों की गिरावट है और यह 79,886.57 पर आ गया है। निफ्टी भी 67 अंकों के नुकासान के साथ 24261 पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स आदि हैं तो टॉप लूजर्स में एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस आदि।

9:15 AM Share Market Live Updates 24 April: शेयर मार्केट में लगातार 7 दिनों से चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज टूटता नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज गुरुवार 24 अप्रैल को 58 अंकों के नुकसान के साथ 80058 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 51 अंकों की गिरावट के साथ 24277 पर खुला।

Share Market Live Updates 24 April: वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 के सतर्क नोट पर खुलने के आसार हैं। अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन कम होने की उम्मीद से एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रातभर तेजी रही। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के संकेतों के बीच घरेलू मोर्चे पर निवेशक सतर्क हैं।

पहलगाम अटैक का भी दिखेगा असर

भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करके और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करके जवाब दिया। वहीं, गिफ्ट निफ्टी 24,260 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 52 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। बता दें बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार सातवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

सेंसेक्स 520.90 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 161.70 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में तनाव कम होने की उम्मीद से वॉल स्ट्रीट की सकारात्मक तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी आई। जापान के निक्केई 225 ने पिछले दिन की रैली पर 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की, जबकि टॉपिक्स 0.81 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी काफी हद तक अपरिवर्तित रहा, जबकि स्मॉल-कैप शेयरों पर केंद्रित कोस्डैक 0.34 प्रतिशत बढ़ गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स के वायदा 22,069 के आसपास मंडरा रहे थे, जो 22,072.62 के पिछले बंद से थोड़ा बदलाव दिखा रहा था।

 

ये भी पढ़ें:टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, नेस्ले समेत 29 कंपनियां आज जारी करेंगी रिजल्ट्स

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में संभावित प्रगति के बारे में नए सिरे से आशावाद और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को "फायर करने का कोई इरादा नहीं" था, के बाद वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 419.59 अंक या 1.07 प्रतिशत बढ़कर 39,606.57 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 1.67 प्रतिशत बढ़कर 5,375.86 पर और नैस्डैक कंपोजिट 2.50 प्रतिशत तक उछलकर, 16,708.05 पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें