Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 21 August bse nse sensex nifty top gainers losers

आखिरी घंटे में रिकवर हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 80900 अंक के पार बंद

  • सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव था। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक चढ़कर 80,905.30 और एनएसई निफ्टी 71.35 अंक बढ़कर 24,770.20 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 10:35 AM
share Share
पर्सनल लोन

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव था। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक चढ़कर 80,905.30 और एनएसई निफ्टी 71.35 अंक बढ़कर 24,770.20 अंक पर बंद हुआ।

10:30 AM Share Market Live Updates 21 August: भारत बंद के बीच शेयर मार्केट कमजोर शुरुआत के बाद अब तेजी की पटरी पर लौट रहा है। सेंसेक्स 91 अंक ऊपर 80894 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 24749 के लेवल पर खुला। निफ्टी टॉप गेनर में दिविस लैब 3.57 पर्सेंट ऊपर 4892 पर पहुंच गया है। अडानी एंटर प्राइजेज में 2.24 पर्सेंट ऊपर है। अब यह 3139.40 रुपये पर है। एसबीआई लाइफ, अडानी पोर्ट्स और डॉक्टर रेड्डी लैब में भी एक फीसद से अधिक की तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 21 August: भारत बंद के बीच शेयर मार्केट की शुरुआत आज कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक गिरकर 80667 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंकों की कमी के साथ 24680 के लेवल पर खुला।

8:00 AM Share Market Live Updates 21 August: अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बुधवार यानी आज लाल निशान पर खुलने के आसार हैं। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,695 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 12 अंक नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए हल्की नकारात्मक शुरुआत का संकेत देती है। जबकि, एशियाई बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ और अमेरिकी शेयर बाजार ने अपनी आठ दिनों की रैली पर ब्रेक के साथ लाल रंग में बंद हो गया।

बता दें मंगलवार को सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 फीसद बढ़कर 80,802.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 126.20 अंक या 0.51 फीसद बढ़कर 24,698.85 पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ''सभी की निगाहें बुधवार को जारी होने वाली अमेरिकी एफओएमसी बैठक के मिनट्स पर होंगी।"

 

ये भी पढ़े:आज मुनाफा कमाने के लिए इन 4 शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट्स ने दी है सलाह

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 225 0.75 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.54 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद और कोस्डैक 0.66 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार ने जैक्सन होल आर्थिक संगोष्ठी से पहले अपनी आठ दिन तेजी के बाद गिर गया। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.56 अंक या 0.15 फीसद गिरकर 40,834.97 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 11.13 अंक या 0.20 फीसद गिरकर 5,597.12 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट में 59.83 अंकों या 0.33 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,816.94 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें