Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 2 January nse bse sensex nifty top gainers losers

बमबम बोल रहा शेयर बाजार, साल के दूसरे दिन सेंसेक्स 1436 अंक बढ़कर बंद

  • Share Market Live Updates 2 January: 2 जनवरी को गुरुवार के दिन सेंसेक्स 1,436.30 अंक उछलकर 79,943.71 अंक पर, निफ्टी 445.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Live Updates 2 January: साल 2025 के शुरुआती दो दिन शेयर बाजार के लिए शानदार रहे। 1 तारीख के बाद अब 2 जनवरी को भी शेयर बाजार में खरीदार हावी रहे। 2 जनवरी को गुरुवार के दिन सेंसेक्स 1,436.30 अंक उछलकर 79,943.71 अंक पर, निफ्टी 445.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ।

बजाज फिनसर्व में 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। आयशर मोटर्स भी 7.30 पर्सेंट की उड़ान भर रहा है। बजाज फाइनेंस भी 6.43 पर्सेंट ऊपर है। मारुति और ग्रासिम में 4 फीसद से अधिक की बढ़त है। ये स्टॉक्स निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं।

12:55 PM Share Market Live Updates 2 January: शेयर मार्केट में आज बंपर उछाल है। सेंसेक्स में 1000 से अधिक अंकों की जबर्दस्त तेजी है। सेंसेक्स 79580 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 308 अंक ऊपर 24051 पर है।

11:30 AM Share Market Live Updates 2 January: शेयर मार्केट में आज बंपर उछाल है। सेंसेक्स में 741 अंकों की जबर्दस्त तेजी है। सेंसेक्स 79248 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का दोहरा शतक लगाकर 229 अंक ऊपर 23972 पर है।

10:25 AM Share Market Live Updates 2 January: 2025 के दूसरे दिन शेयर मार्केट में तेजी का रुख है। निफ्टी ने 123 अंकों की बढ़त के साथ 23866 के लेवल पर पहुंच गया है। सेंसेक्स भी 444 अंकों की छलांग के साथ 78952 पर ट्रेड कर रहा है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में 3 फीसद से अधिक की उछाल है और ये निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 2 January: 2025 के दूसरे दिन 2 जनवरी बुधवार को शेयर मार्केट की शुरुआत दमदार रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंकों के फायदे के साथ 78657 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 23783 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 2 January: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 मिश्रित वैश्विक बाजार संकेतों के बीच गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार नजर आ रहे हैं। क्योंकि, चीन के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में सतर्क रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर वायदा में तेजी आई।

भारतीय स्टॉक मार्केट ने 2025 का पहला ट्रेडिंग अच्छे लाभ के साथ समाप्त किया। सेंसेक्स 368.40 अंक या 0.47% बढ़कर 78,507.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 98.10 अंक या 0.41% बढ़कर 23,742.90 पर बंद हुआ।

चीन के पीएमआई आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में सतर्कता के साथ कारोबार हुआ। ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 ने 0.17% की बढ़त हासिल की। जापान में गुरुवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:आज इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, दो एक्सपर्ट्स ने दी है खरीदने की सलाह

गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 23,840 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 60 अंकों की कम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को नए साल के जश्न के उपलक्ष्य में बंद था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें