Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 16 January nse bse sensex nifty closure of Hindenburg Research ceasefire between Israel

Share Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 319 अंक चढ़ा

  • Share Market Highlights: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 318.74 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,042.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 595.42 अंक तक चढ़कर 77,319.50 अंक पर पहुंच गया था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Highlights: अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति के अपेक्षा से कम रहने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद बढ़ने के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 318.74 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,042.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 595.42 अंक तक चढ़कर 77,319.50 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.60 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,311.80 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी प्रवाह में निरंतर कमी, रुपये में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव बना हुआ है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “स्थानीय बाजार में सकारात्मक कारोबार जारी रहा। यह अमेरिका में मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों के बाद सकारात्मक निवेशक भावना से प्रेरित था, जिसने फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित दर कटौती की उम्मीदें जगाई हैं। उन्होंने कहा, “इसके अलावा, इजराइल-हमास संघर्ष विराम में अनुकूल घटनाक्रम और व्यापार घाटे में कमी ने बाजार की ऊपर की ओर गति को और बढ़ाया। हालांकि, ब्रिटेन के आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकड़ों ने इस धारणा को कुछ हद तक कम कर दिया।” 

सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, नेस्ले, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा है। 

12:25 PM Share Market Live Updates 16 January: शेयर मार्केट की चाल अब सुस्त हो गई है। 77319 पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स अब 76975 पर आ गया है। इसमें 254 अंकों की तेजी है। जबकि, निफ्टी 200 से अधिक अंकों की उछाल के बाद केवल 85 अंकों की बढ़त के साथ 23298 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 8.55 पर्सेंट की बंपर उछाल के साथ एचडीएफसी लाइफ टॉप पर है। इसके बाद एबीआई लाइफ में 3.55 पर्सेंट की तेजी है। श्रीराम फाइनेंस में 3.11, बीईएल में 2.89 और ओएनजीसी में 2.04 फीसद की तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 16 January: हिंडनबर्ग बंद होने की खबर के बाद शेयर मार्केट की बंपर शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 595 अंकों की उछाल के साथ 77319 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 228 अंकों के फायदे के साथ 23441 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने और इजरायल-हमास में युद्ध विराम की खबरों के बीच आज घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बंपर बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार अमेरिकी मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद रातोंरात उच्च स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 76,724.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 37.15 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 23,213.20 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट पर रातभर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.61 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.23 प्रतिशत। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.16 प्रतिशत और कोस्डैक इंडेक्स 1.65 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,406 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 140 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए बंपर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 703.27 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 43,221.55 पर पहुंच गया। जबकि, एसएंडपी 500 107.00 अंक या 1.83 प्रतिशत बढ़कर 5,949.91 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 466.84 अंक या 2.45 प्रतिशत उछलकर 19,511.23 पर बंद हुआ।

हिंडनबर्ग का शटर डाऊन

हिंडनबर्ग ने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग कर दिया, जो अडानी समूह के शेयरों की बिकवाली के पीछे शॉर्ट-सेलर है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने एक नोट में कहा, "जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ साझा किया है, मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है।

 

ये भी पढ़ें:हिंडनबर्ग के बंद होने से आज फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप के शेयर

इजरायल-हमास युद्धविराम

इजरायलऔर हमास ने 15 महीने के विनाशकारी गाजा युद्ध को अस्थायी रूप से रोकते हुए संघर्ष विराम समझौते पर सहमति व्यक्त की। कतर में मध्यस्थों ने संकेत दिया कि यह डील हमास द्वारा चरणों में आयोजित दर्जनों बंधकों की रिहाई और इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का वादा करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें