Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 15 january nse bse sensex nifty top gainers losers

रिकवरी मोड में बाजार, सेंसेक्स 225 अंक उछला, निफ्टी 23200 अंक के पार बंद

  • सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। सेंसेक्स 224.45 अंक चढ़कर 76,724.08 अंक पर, निफ्टी 37.15 अंक की बढ़त के साथ 23,213.20 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Live Updates 15 January: शेयर शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.45 अंक उछलकर 76,724.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.15 अंक की बढ़त लेकर 23,213.20 अंक पर ठहरा। इस दौरान मिडकैप 0.11 प्रतिशत बढ़कर 43,344.89 अंक और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 51,573.11 अंक पर पहुंच गया।

9:15 AM Share Market Live Updates 15 January: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज बुधवार 15 जनवरी को शेयर मार्केट शानदार बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ 76900 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 74 अंकों के फायदे के साथ 23250 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 15 January: क्या भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार 15 जनवरी को बढ़त के साथ खुलेगा? मंगलवार को मार्केट में लगातार चल रही गिरावट पर ब्रेक लगने के बाद आज तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है। ग्लोबल संकेत कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। क्योंकि, गिफ्टी निफ्टी में तेजी है। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, और अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा सत्र समाप्त हुआ।

आज आएंगे कम से कम 20 कंपनियों के नतीजे

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिएट, महाराष्ट्र स्कूटर, ट्रांसरेल लाइटिंग, ओरिएंटल होटल्स, नेल्को, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, कृष्णा फॉशेम, इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स, एमआरपी एग्रो, टीसीआई इंडस्ट्रीज, जगसोनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग, कामदगिरी फैशन और विजी फाइनेंस समेत कम से कम 20 कंपनियां आज 15 जनवरी, 2025 (बुधवार) को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तैयार हैं।

कैसा रहा मंगलवार

लगातार चार दिनों तक बिकवाली के दबाव में रहने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 76,499.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 90.10 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,176.05 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:आज इन 5 शेयरों पर फिदा हैं एक्सपर्ट्स, खरीदने की दे रहे सलाह

शेयर मार्केट के लिए ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट पर रातभर के मिले-जुले रुख के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.75 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स में 0.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत और कोस्डैक इंडेक्स 0.53 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,305 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 33 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए शुभ शुरुआत का संकेत दे रहा है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 221.16 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 42,518.28 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 6.69 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 5,842.91 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 43.71 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 19,044.39 पर बंद हुआ।

कच्चा तेल

ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 80.04 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 77.68 डॉलर हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें