Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 13 august nse nifty bse sensex top loser and gainers stocks

Share Market Updates 13 August: शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल, सेंसेक्स में 692 अंकों की गिरावट

  • Share Market Updates 13 August: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 692 अक नीचे लुढ़क गया। निफ्टी में 0.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 10:26 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market News: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजारों में निराशा का माहौल देखने को मिला है। सेंसेक्स आज यानी मंगलवार को 693 अंक या फिर 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ के साथ 78,956.03 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 50 आज 208 अंक या फिर 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,139 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज एचडीएफसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, टाटा स्टील 2 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुआ है। दूसरी तरफ कई कंपनियों ने शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। त्रिवेणी टरबाईन के शेयर 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे है।

आज के दिन भर का हाल कैसा रहा है? 

2:10 PM Share Market Live Updates 13 August: शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल हो गई है। सेंसेक्स 79000 से भी नीचे आ गया है और निफ्टी 24100 के करीब संघर्ष कर रहा है। निफ्टी में अब 217 अंकों की बड़ी गिरावट है। अब यह 24129 पर आ गया है। सेंसेक्स 700 से अधिक अंक टूटने केबाद अब 663 अंक नीचे 78985 पर है।

1:30 PM Share Market Live Updates 13 August: दोपहर में शेयर मार्केट की गाड़ी पटरी से उतर गई। सेंसेक्स-निफ्टी तो लाल हैं ही, अडानी ग्रुप के शेयर सुबह की बढ़त गंवाकर लाल हो गए हैं। अडानी पावर में गिरावट है तो अडानी टोटल गैस में 2.61 पर्सेंट की उछाल है। इसके अलावा अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और अडानी ग्रीन एनर्जी में उछाल है। एसीसी में बढ़त है तो अंबुजा सीमेंट में गिरावट। एनडीटीवी भी उछाल पर है। सेंसेक्स 351 अंक नीचे 79297 के लवल पर आ गया है।

10:00 AM Share Market Live Updates 13 August: आज अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में तेजी है। अडानी पावर में 0.69 पर्सेंट की तेजी है तो अडानी टोटल गैस में 1.43 पर्सेंट की उछाल है। अडानी विल्मर भी 0.83 पर्सेंट ऊपर 372 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। अडानी पोर्ट्स भी हरे निशान पर है। जबकि, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.45 पर्सेंट की गिरावट है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 4.19 पर्सेंट की जोरदार तेजी है। अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.46 पर्सेंट की उछाल है। एसीसी में बढ़त है तो अंबुजा सीमेंट में गिरावट। एनडीटीवी भी उछाल पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 13 August: शेयर मार्केट की शुरुआत आज लगातार दूसरे दिन भी कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 96 अंकों के नुकसान के साथ 79552 पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 4 अंक नीचे 24342 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

8:00 AM Share Market Live Updates 13 August: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत सुस्त होने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी आज 24,335 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट-टू-नेगेटिव शुरुआत का संकेत देती है।

 

ये भी पढ़े:RVNL, वोडाफोन आइडिया, ऑयल इंडिया समेत इन 7 शेयरों के बारे में आया बड़ा अपडेट

बता दें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50, अडानी समूह मामले में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद सतर्क रुख के साथ मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 56.99 अंक या 0.07% गिरकर 79,648.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 20.50 अंक या 0.08% कम होकर 24,347.00 पर।

 

ये भी पढ़े:हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से अडानी की कमाई और रैंकिंग पर क्या पड़ा असर?

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत

एशियाई बाजार: एशियन मार्केट में मंगलवार को जापानी शेयरों की अगुवाई में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ।जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2 अगस्त के बाद पहली बार 36,000 के लेवल के लिए 2.53% चढ़ गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2.16% बढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2% गिरा, जबकि कोस्डैक में 1.57% की गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट का हाल: इस सप्ताह के ताजा आर्थिक आंकड़ों से पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलाजुला बंद हुआ। डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 140.53 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 39,357.01 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.23 अंक बढ़कर 5,344.39 अंक पर। नैस्डैक कंपोजिट 35.31 अंक या 0.21% चढ़कर 16,780.61 पर बंद होने में कामयाब रहा।

MSCI इंडेक्स रेजिग

एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में वोडाफोन आइडिया और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों सहित कुल सात शेयरों को शामिल किया जाएगा। बंधन बैंक को इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। (पूरी खबर यहां पढ़ें)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें