Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 11 Sep nse bse sensex nifty top gainers losers stocks

Share Market Highlights 11 Sep: मुनाफावसूली से सेंसेक्स फिसला, पटरी से उतरा बाजार

  • Share Market Highlights 11 Sep: टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी में बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया। सेंसेक्स 398.13 अंक की गिरावट के साथ 81,523 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 04:51 AM
share Share
पर्सनल लोन

Share Market Highlights 11 Sep:  स्थानीय शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 400 अंक लुढ़क गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी में बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया। सेंसेक्स 398.13 अंक की गिरावट के साथ 81,523 अंक पर बंद हुआ।

12:55 PM Share Market Live Updates 11 Sep: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर है। सेंसेक्स 109 अंक ऊपर 82031 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले आज दिन के हाई 82134 को टच कर चुका था। जबकि, निफ्टी 25113 पर पहुंचने के बाद अब 33 अंक ऊपर 25074 पर है।

10:35 AM Share Market Live Updates 11 Sep:शेयर मार्केट धीरे-धीरे तेजी की पटरी पर लौट रहा है। 100 की अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 82000 के पार ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 30 अंक ऊपर 25071 पर है। एक ओर जहां बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, आईटीसी और हिन्दुस्तान यूनीलीवर निफ्टी में जान फूंक रहे हैं तो दूसरी ओर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हिन्डाल्को, विप्रो और एलटीआई माइंडट्री इसे कमजोर कर रहे हैं।

10:15 AM Share Market Live Updates 11 Sep:शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25050 के पार चला गया है। एक ओर बजाज ऑटो 3.23 पर्सेंट की तेजी के साथ 11343 के लेवल पर पहुंच गया है और निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर है। दूसरी ओर टाटा मोटर्स 5.29 पर्सेंट लुढ़क कर टॉप लूजर की लिस्ट में टॉपर है। ओएनजीसी में गिरावट जारी है और 2.44 फीसद लुढ़क कर 288.40 रुपये पर है। एशियन पेंट्स में 2 फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी और सन फार्मा में बढ़त है।

9:15 AM Share Market Live Updates 11 Sep: शेयर मार्केट की शुरुआत आज सतर्क रही। बुधवार 11 सितंबर को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स महज 6 अंक ऊपर 81928 के लेवल पर खुला तो एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 7 अंक नीचे 25034 के स्तर पर।

Share Market Live Updates 11 Sep: ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 के बुधवार को सतर्क रुख के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार आर्थिक चिंताओं के चलते मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। आज शेयर मार्केट के लिए ग्लोबल संकेत क्या कह रहे हैं, आइए समझें…

एशियन मार्केट: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बुधवार को एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.7 फीसद और टॉपिक्स में 0.86 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.20 फीसद गिरा, जबकि कोस्डैक 1.61 फीसद बढ़ा। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,087 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंक कम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए फ्लैट-टू-नेगेटिव शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में बिकवाली से मिश्रित स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 92.63 अंक या 0.23 फीसद गिरकर 40,736.96 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 24.47 अंक या 0.45 फीसद बढ़कर 5,495.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 141.28 अंक या 0.84 फीसद चढ़कर 17,025.88 पर बंद होने में कामयाब रहा।

कच्चे तेल की कीमतें: तीन साल में सबसे निचले स्तर पर लुढ़कने के बाद कच्चे तेल की कीमतें स्थिर हो गईं। मंगलवार को 3 फीसद से अधिक फिसलने के बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 फीसद बढ़कर 69.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.61 फीसद बढ़कर 66.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सेंसेक्स और निफ्टी दूसरे दिन भी चढ़े

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 362 अंक और निफ्टी में 105 अंक की तेजी दर्ज हुई।आईटी, दूरसंचार और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी की धारणा रही। सेंसेक्स 361.75 अंक चढ़कर 81,921.29 अंक पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें