शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी
- Share Market Live Updates 10 October: स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 144 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंक, बिजली और औद्योगिक शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।
Share Market Live Updates 10 October: स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 144 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंक, बिजली और औद्योगिक शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,611.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 535.74 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.50 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,998.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 152.1 अंक तक चढ़ गया था।
सेंसेक्स 82000 से नीचे आ गया है। अभी 197 अंक नीचे 81664 पर है। इसबीच कोटक बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल है। अभी यह 4.16 पर्सेंट ऊपर 1875.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1 फीसद से अधिक की तेजी है। टाटा की टाइटन सेंसेक्स में टॉप लूजर है।
10:14 AM Share Market Live Updates 10 October:शेयर मार्केट की रफ्तार अब बढ़ गई है। सेंसेक्स 478 अंकों की बढ़त के साथ 81945 के लेवल पर है तो निफ्टी 140 अंक ऊपर 25122 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस समय एनएसई पर 2489 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1850 स्टॉक्स बढ़त पर हैं। जबकि, गिरने वाले शेयरों में 587 हैं। कुल 58 शेयर 52 हफ्ते के हाई पर हैं और 8 लो पर। कुल 90 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। जबकि, 24 में लोअर सर्किट लगा है।
10:00 AM Share Market Live Updates 10 October:सेंसेक्स 336 अंकों की बढ़त के साथ 81781 के लेवल पर है तो निफ्टी 87 अंक ऊपर 25069 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक हैं, जिनमें एक फीसद से अधिक की तेजी है। आज निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज 2.57 फीसद की गिरावट के साथ टॉप पर है। इसके बाद सिप्ला, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और डॉक्टर रेड्डी का नंबर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 10 October: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी मजबूत हुई है। सेंसेक्स 365 अंकों की बढ़त के साथ 81832 के लेवल पर खुला तो निफ्टी 50 ने आज गुरुवार के कारोबार की शुरुआत 85 अंकों की तेजी के साथ 25067 के स्तर से की।
Share Market Live Updates 10 October: वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को सत्र के अंत के दौरान मुनाफावसूली के आगे घुटने टेक दिए। सेंसेक्स 167.71 अंक या 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 81,467.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 31.20 अंक या 0.12 फीसद 24,981.95 पर बंद हुआ।
आज के लिए ग्लोबल संकेत
एशिया के बाजार: वॉल स्ट्रीट पर रातभर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.5 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.4 फीसद की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 फीसद और कोस्डैक 0.2 फीसद गिर गया। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,200 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 80 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स के रिकॉर्ड समापन उच्च स्तर के साथ उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 431.63 अंक या 1.03 फीसद बढ़कर 42,512.00 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 40.91 अंक या 0.71 फीसद बढ़कर 5,792.04 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 108.70 पॉइंट या 0.60 फीसद की बढ़त रही और यह 18,291.62 पर बंद हुआ।
रतन टाटा का निधन
दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। पद्म विभूषण से सम्मानित एक व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।