Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 1 August sensex nse nifty bse record top gainers losers

पहली बार 25000 अंक के पार बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

Share Market Live Updates 1 August: शेयर मार्केट की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ शुरुआत हुई है। एनएसई का निफ्टी पहली बार 25000 के पार खुला। जबकि, बीएसई सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Thu, 1 Aug 2024 10:37 AM
share Share
पर्सनल लोन

शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को निफ्टी 59.75 अंक चढ़कर 25,010.90 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स भी 126.21 अंक मजबूत होकर 81,867.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर ठहरा। यह सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है।

9:15 AM Share Market Live Updates 1 August: शेयर मार्केट की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ शुरुआत हुई है। एनएसई का निफ्टी पहली बार 25000 के पार खुला। जबकि, बीएसई सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर। सेंसेक्स आज 208 अंकों की उछाल के साथ 81949 पर खुला तो निफ्टी 79 अंकों की तेजी के साथ 25030 पर। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 82000 के लेवल को पार कर गया।

Share Market Live Updates 1 August: आज अगस्त का पहला कारोबारी दिन घरेलू शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रह सकता है। पहली बार निफ्टी 25000 के लेवल को पार कर सकता है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 25,100 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से लगभग 70 अंकों का प्रीमियम है। भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

बता दें बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे सत्र के लिए उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 फीसद बढ़कर 81,741.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 93.85 अंक या 0.38 फीसद बढ़कर 24,951.15 पर बंद हुआ।

फेड रेट की घोषणा पर आज घरेलू शेयर मार्केट कैसा रिएक्ट करेगा के सवाल पर मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि फेड ने अपनी सितंबर की बैठक में दर में कटौती की उच्च संभावना व्यक्त की, जिसका भारतीय बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी पर जादुई 25000 के पास मंडरा रहा है। अब यह 25,000 के स्तर से आगे निकल सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ''बाजार में तेजी जारी रह सकती है और निफ्टी के 25,000 अंक के आंकड़े को पार कर सकता है।"

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत

फेडरल रिजर्व की बैठक: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने लगातार आठवीं बैठक में अपनी प्रमुख ब्याज दरों को 5.25 फीसद से 5.50 फीसद पर स्थिर रखा है, लेकिन संकेत दिया कि यह सितंबर के रूप में जल्द ही अपनी पहली कटौती कर सकता है। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अगर अमेरिका की मुद्रास्फीति में गिरावट जारी रहती है, तो सितंबर में फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में हमारी नीतिगत दर में कमी हो सकती है।

 

ये भी पढ़े:इंफोसिस पर ₹32000 करोड़ टैक्स चोरी के लगे आरोप, कंपनी ने दी यह सफाई

एशियाई बाजार: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 2.2 फीसद लुढ़क गया, जबकि टॉपिक्स में 2.48 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 फीसद और कोस्डैक 1.38 फीसद मजबूत हुआ।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 99.46 अंक या 0.24 फीसद बढ़कर 40,842.79 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 85.86 अंक या 1.58 फीसद बढ़कर 5,522.30 पर। नैस्डैक कंपोजिट में 451.98 अंकों का उछाल आया और यह 17,599.40 पर बंद होने में कामयाब रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें