Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live 6 feb impact of delhi election exit polls sensex nifty nse bse

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 213 अंक टूटकर हुआ बंद

  • Share Market Live 6 Feb: इस दौरान बीएसई में कुल 4063 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2030 में बिकवाली जबकि 1908 में लिवाली हुई। वहीं, 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 213 अंक टूटकर हुआ बंद

Share Market Live 6 Feb: शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली देखी गई है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 213.12 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 78,058.16 अंक पर ठहरा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.95 अंक टूटकर 23,603.35 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इससे मिडकैप 0.87 प्रतिशत लुढ़ककर 42,995.25 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 50,505.49 अंक पर सपाट रहा।

12:15 PM Share Market Live 6 Feb: शेयर मार्केट अभी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 243 अंक नीचे 78027 पर है तो निफ्टी 77 अंकों के नुकसान के साथ 23618 पर। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज आईटीसी होटल्स 2.65 पर्सेंट ऊपर 172.99 रुपये पर पहुंच गया है। सिप्ला में भी दो फीसद से अधिक की तेजी है। बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी और एचडीएफसी लाइफ में एक फीसद से अधिक की बढ़त है। वहीं, ओएनजीसी, टाइटन, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी और टाटा स्टील निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।

10:30 AM Share Market Live 6 Feb: टाइटन, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्रेटक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर में गिरावट की वजह से सेंसेक्स पर दबाव है। अभी सेंसेक्स 178 अंक नीचे 78092 के लेवल पर है। निफ्टी भी 65 अंकों की गिरावट के साथ 23630 के लेवल पर आ गया है।

9:35 AM Share Market Live 6 Feb: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार की चाल बिगड़ गई है। सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुलने के बाद अब 100 अंकों के नुकसान के साथ 78171 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत 65 अंकों की तेजी के साथ 23761 के लेवल से की, लेकिन अब यह 31 अंक नीचे 23665 पर है।

9:15 AM Share Market Live 6 Feb: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स और अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज 6 फरवरी के कारोबार की शुरुआत 65 अंकों की तेजी के साथ 23761 के लेवल से की।

Share Market Live 6 Feb: ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। दलाल स्ट्रीट पर आज दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों में तेजी, सोने का नए शिखर पर पहुंचना और कच्चा तेल के औंधेमुंह गिरना भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, आज भारती एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी, ट्रेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बीएसई, हीरो मोटोकॉर्प समेत कई लार्जकैप शेयरों वाले कंपनियों के तीमाही नतीजों का भी दिन है।

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 312.53 अंक या 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 78,271.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 42.95 अंक या 0.18 फीसद कम होकर 23,696.30 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:आरबीआई मौद्रिक नीति से पहले इन 5 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी

सेंसेक्स के लिए प्रमुख घरेलू और ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट में बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.39 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.33 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45 फीसद चढ़ा। जबकि, कोस्डैक 0.8 फीसद चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 23,807 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 35 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को रौनक लौट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 317.24 अंक या 0.71 फीसद उछलकर 44,873.28 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 23.60 अंक या 0.39 फीसद बढ़कर 6,061.48 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 38.32 अंक यानी 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 19,692.33 के स्तर पर बंद हुआ है।

अल्फाबेट शेयर की कीमत 7.3 फीसद गिर गई, ऐप्पल के शेयरों में 0.1 फीसद की कमी आई, जबकि एनवीडिया स्टॉक की कीमत में 5.4 फीसद और ब्रॉडकॉम स्टॉक में 4.3 फीसद की वृद्धि हुई। एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज के शेयरों में 6.3 फीसद, उबर टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत में 7.6 फीसद और एफएमसी कॉर्प में 33.5 फीसद की गिरावट आई। जॉनसन कंट्रोल्स शेयर की कीमत 11.3 फीसद बढ़ी, जबकि फिसर्व 7.1 फीसद बढ़ी।

दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल

अधिकतर एग्जिट पोल ने दिल्ली चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता से बेदखल होने की आशंका जताई है। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें जरूरी हैं। दिल्ली चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी, शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

कच्चे तेल में भारी गिरावट

बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में 2 फीसद से अधिक की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड वायदा 2.09 फीसद की गिरावट के साथ 74.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) ने 2.3 फीसद गिरने के बाद 0.31 फीसद बढ़कर 71.25 डॉलर पर कारोबार किया।

ऑल टाइम हाई पर सोने के भाव

गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ कारोबार हुआ और पिछले सत्र में यह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले सेशन में 2,882.16 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसद बढ़कर 2,867.79 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसद गिरकर 2,887.10 डॉलर पर आ गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें