Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market decline but companies promoters bet on stocks what reason know here

पस्त शेयर बाजार में प्रमोटर्स कर रहे गुपचुप शॉपिंग, इस पैटर्न का क्या है इशारा, समझें

  • बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। विदेशी निवेशक भी शेयर बेचकर निकल रहे हैं। इस माहौल के बीच शेयर बाजार में एक अलग तरह का पैटर्न देखने को मिल रहा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
पस्त शेयर बाजार में प्रमोटर्स कर रहे गुपचुप शॉपिंग, इस पैटर्न का क्या है इशारा, समझें

बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। बाजार के दोनों इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे हैं तो विदेशी निवेशक भी शेयर बेचकर निकल रहे हैं। इस माहौल के बीच शेयर बाजार में एक अलग तरह का पैटर्न देखने को मिल रहा है। बाजार में गिरावट के बीच प्रमोटर्स अपनी कंपनियों में दांव बढ़ा रहे हैं। जो प्रमोटर्स अपनी कंपनी को सबसे अच्छी तरह से जानते हैं वे चुपचाप शेयर खरीद रहे हैं।

फरवरी में कितनी खरीदारी

सिर्फ फरवरी में प्रमोटरों ने अपनी ही कंपनी के 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। इसमें भी मिड और स्मॉलकैप कंपनियों में खरीदारी की होड़ सबसे ज्यादा देखने को मिली है। प्रमोटर्स की ये गुपचुप शॉपिंग पिछले साल से बिल्कुल अलग है। ये इसलिए क्योंकि पिछले साल प्रमोटर सक्रिय रूप से शेयरों में बिकवाली कर रहे थे। ये वो वक्त था जब बाजार लगातार तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा था।

किन-किन कंपनियों में खरीदी गई हिस्सेदारी

शेयर बाजार में बिकवाली के बीच जिन कंपनियों में प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी खरीदी है उनमें शोभा लिमिटेड, बजाज हेल्थकेयर, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड, क्वेस कॉर्प, सिगाची इंडस्ट्रीज और एक्सपीआरओ इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, डीबी कॉर्प, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, केपीआई ग्रीन एनर्जी, मिर्जा इंटरनेशनल, नाहर पॉली फिल्म्स, नाहर स्पिनिंग मिल्स और पैसालो डिजिटल में भी प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई या खरीदी है। ईटी की खबर के मुताबिक शोभा लिमिटेड में प्रमोटर्स ने 568.56 करोड़ रुपये के 6.88 मिलियन शेयर हासिल किए हैं। इसके अलावा बजाज हेल्थकेयर के 2.16 मिलियन शेयर 142.80 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि प्रमोटर पिछले साल स्टॉक बेच रहे थे क्योंकि तब कंपनियों वैल्यूएशन ज्यादा हो गया था। अब कई कंपनियों में वैल्यूएशन खरीदारी के लायक है। विदेशी निवेशकों यानी एफआईआई की लगातार बिकवाली के कारण शेयर सस्ते हुए हैं। प्रमोटर्स कंपनी में दांव इसलिए लगा या बढ़ा रहे हैं क्योंकि वे पॉजिटिव आउटलुक में विश्वास करते हैं।

गुरुवार को बाजार का हाल

शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 476.17 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 75,463.01 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.75 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 22,913.15 अंक पर बंद हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें