Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Servotech Renewable Power System Share zoomed over 6000 percent deal with France company

6000% चढ़े हैं रिन्यूएबल पावर कंपनी के शेयर, अब फ्रांस की कंपनी से हुई बड़ी डील

  • सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर 5% चढ़कर 126.97 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक चार्जर कंपोनेंट्स डिजाइन करने, बनाने और बेचने के लिए फ्रांस की कंपनी वाट एंड वेल एसएएस के साथ एग्रीमेंट किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
6000% चढ़े हैं रिन्यूएबल पावर कंपनी के शेयर, अब फ्रांस की कंपनी से हुई बड़ी डील

सोलर प्रॉडक्ट्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट उछलकर 126.97 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक डील के बाद आया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने भारत में इलेक्ट्रिक चार्जर कंपोनेंट्स डिजाइन करने, बनाने और बेचने के लिए फ्रांस की कंपनी वाट एंड वेल एसएएस के साथ एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में पिछले 4 साल से भी कम समय में 6000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

मेक इन इंडिया मुहिम के तहत पावर मॉड्यूल्स बनाएगी सर्वोटेक
फ्रांस की कंपनी वाट एंड वेल एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस, रिन्यूएबल्स और ई-मोबिलिटी सेक्टर्स में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने में महारत रखती है। इस गठजोड़ के तहत कंपनी का शुरुआती फोकस भारत के ईवी चार्जिंग मार्केट के लिए 30kW पावर मॉड्यूल डिवेलप करने पर होगा। एग्रीमेंट के मुताबिक, सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम 'मेक इन इंडिया' मुहिम के तहत इन पावर मॉड्यूल्स को मैन्युफैक्चर करेगी, जबकि वाट एंड वेल टेक्निकल एक्सपर्टाइज उपलब्ध कराएगी। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के पास इन उपकरणों को भारत में मार्केट और बेचने के एक्सक्लूसिव राइट्स होंगे। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब 8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1.11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

ये भी पढ़ें:₹117 तक जाएगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, LIC के पास भी 40 करोड़ शेयर

4 साल से कम में 6400% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर पिछले 4 साल से भी कम में 6400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2021 को 1.91 रुपये पर थे। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर 20 फरवरी 2025 को 126.97 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1000 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 205.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 73.40 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें