Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Servotech Renewable Power System share hit upper circuit today after gets solar pump order from up

कंपनी को उत्तर प्रदेश में मिला 1100 सोलर पम्प लगाने का काम, शेयरों की मची है लूट, 1 साल में 100% से अधिक का रिटर्न

  • Multibagger Stock: कंपनी को “कुसुम कंपोनेंट सी-1 स्कीम” के तहत उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPNEDA) से 1100 ग्रिड कनेक्टेड एग्रीकल्चर पम्प का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Servotech Renewable Power System Ltd: सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड (पहले का नाम सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड) को उत्तर प्रदेश से बड़ा काम मिला है। कंपनी को “कुसुम कंपोनेंट सी-1 स्कीम” के तहत उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPNEDA) से 1100 ग्रिड कनेक्टेड एग्रीकल्चर पम्प का ऑर्डर मिला है। बता दें, इस खबर के आने का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है। बीएसई में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद स्टॉक का भाव 5 प्रतिशत की छलांग मारते हुए 169.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

31 करोड़ रुपये के करीब है प्रोजेक्ट की कीमत

इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस काम के तहत कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग भी पम्प का करा होगा। इसके अलावा पम्प की 5 साल की वारंटी भी रहेगी। यानी 5 सालों तक कंपनी को मेंटनेंस भी देखना होगा।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह शेयर, खबर आते 5% बढ़ा भाव

Servotech Renewable Power System Ltd: सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड (पहले का नाम सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड) को उत्तर प्रदेश से बड़ा काम मिला है। कंपनी को “कुसुम कंपोनेंट सी-1 स्कीम” के तहत उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPNEDA) से 1100 ग्रिड कनेक्टेड एग्रीकल्चर पम्प का ऑर्डर मिला है। बता दें, इस खबर के आने का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है। बीएसई में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद स्टॉक का भाव 5 प्रतिशत की छलांग मारते हुए 169.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

31 करोड़ रुपये के करीब है प्रोजेक्ट की कीमत

इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस काम के तहत कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग भी पम्प का करा होगा। इसके अलावा पम्प की 5 साल की वारंटी भी रहेगी। यानी 5 सालों तक कंपनी को मेंटनेंस भी देखना होगा।

|#+|

इस ऑर्डर के मिलने के बाद सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड की डायरेक्टर सारिका भाटिया कहती हैं,“UPNEDA से मिले इस ऑर्डर से हम काफी उत्साहित हैं। हम किसानों की समस्याओं को समझते हैं। लेकिन ये प्रोजेक्ट उन्हें क्लीन एनर्जी और टिकाऊ व्यसस्था देगा।”

कंपनी के लिए सितंबर तिमाही रही शानदार

सर्वोटेक पावर सिस्टम का प्रदर्शन सितंबर तिमाही के दौरान शानदार रहा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.24 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.12 करोड़ रुपये रहा था।

रिटर्न के मामले में भी कंपनी के लिए पिछला एक साल अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक का भाव 90 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें