लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में तूफान, ₹240 प्रीमियम पर पहुंचा भाव, 93 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ IPO
- फार्मा कंपनी सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 93.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 85,34,681 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 79,95,96,646 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
Senores Pharmaceuticals IPO: फार्मा कंपनी सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 93.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 85,34,681 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 79,95,96,646 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व सेगमेंट को 96.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के कैटेगरी को 94.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, रिटेल निवेशकों की कैटेगरी को 90.46 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
क्या है डिटेल
सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स ने इश्यू खुलने के पहले गुरुवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से करीब 261 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। अहमदाबाद स्थित कंपनी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं अन्य विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। बता दें कज् सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स स्पेशल, कम सर्विस वाले और जटिल औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पहचान, विकास और विनिर्माण में सक्रिय है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स आईपीओ ग्रे मार्केट में 240 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर करीबन 61% प्रीमियम के साथ 631 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। बता दे कि इससे पहले इसका जीएमपी 23 दिसंबर को 230 रुपये और 22 दिसंबर को 215 रुपये था। 21 दिसंबर को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 200 रुपये के प्रीमियम पर थे। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 30 दिसंबर को लिस्टिंग होगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।