आज से खुल रहा है इस फार्मा कंपनी का IPO, GMP पहुंचा 150 रुपये, दांव लगाने का बड़ा मौका
- Senores Pharmaceuticals IPO आज से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ओपन होने से पहले इस फार्मा कंपनी का आईपीओ 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
Senores Pharmaceuticals IPO आज (20 दिंसबर 2024) से खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये रहेगी। वहीं, करीब 21 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। बता दें, कंपनी का आईपीओ 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है।
Senores Pharmaceuticals IPO का प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 372 रुपये से 391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक लॉट में 38 शेयर रखे हैं। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,858 रुपये का दांव लगाना होगा।
Senores Pharmaceuticals IPO का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 260.63 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हुई थी।
Senores Pharmaceuticals IPO आज (20 दिंसबर 2024) से खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये रहेगी। वहीं, करीब 21 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। बता दें, कंपनी का आईपीओ 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है।
Senores Pharmaceuticals IPO का प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 372 रुपये से 391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक लॉट में 38 शेयर रखे हैं। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,858 रुपये का दांव लगाना होगा।
Senores Pharmaceuticals IPO का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 260.63 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हुई थी।
|#+|
क्या है जीएमपी? (Senores Pharmaceuticals IPO GMP)
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि निवेशकों के नजरिए से अच्छी खबर है। बता दें, जीएमपी में पिछले कुछ दिनों से कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
यह एक फार्मा कंपनी है। कंपनी अलग-अलग तरीके की दवाईयां बनाती है। मौजूद समय में Senores Pharmaceuticals यूएस, कानाडा, यूके के मार्केट में मौजूद है। बता दें, 30 सितंबर 2024 तक के डाटा के अनुसार कंपनी के पास कुल 55 प्रोडक्ट्स हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।