Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़semiconductor stocks rir power electronic share continue 11 days hits upper circuit

11 दिन से रॉकेट बना हुआ है यह सेमीकंडक्टर स्टॉक, लगातार लग रहा अपर सर्किट, विदेशी निवेशकों का भी बड़ा दांव

  • RIR Power Electronics Ltd: आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर आज 3822.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 11:41 AM
share Share
पर्सनल लोन

RIR Power Electronics Ltd: आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर आज 3822.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। बता दें कि पिछले 11 करोबारी दिन में इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। सेमीकंडक्टर स्टॉक पर विदेशी निवेशक भी फिदा है और एफआईआई ने इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी 0.01 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर ली है।

शेयरों में तेजी की वजह

बता दें कि मोदी सरकार लगातार सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज पर फोकस कर रही हे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेमीकंडक्टर के घरेलू विनिर्माण में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए उन्होंने हाल ही में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘सेमीकॉन-2024' का उद्घाटन भी किया है। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहले ही हो चुका है और कई परियोजनाएं अभी मंजूरी एवं प्रस्ताव के स्तर पर हैं। भारत ने चिप निर्माताओं और उनके आपूर्तिकर्ताओं को लुभाने और मौजूदा जरूरतें पूरा करने और ताइवान जैसे देशों पर आयात निर्भरता कम करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये का कार्यक्रम बनाया है।

कंपनी का कारोबार

आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है। आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड रेनोवशन और एनर्जी एफिशिएंसी पर फोकस करते हुए एडवांस्ड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन के डिजाइन और निर्माण में सक्रिय है। कंपनी औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों के लिए सेमीकंडक्टर डिवाइस, पावर कन्वर्टर, इनवर्टर और एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम समेत प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। कंपनी ने हाल ही में ओडिशा में अपनी नई सिलिकॉन कार्बाइड-आधारित सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के उद्घाटन की घोषणा की है। यह नई सुविधा कंपनी की सिलिकॉन कार्बाइड-आधारित प्रौद्योगिकी क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें