Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sebi sent notice to more than 100 stockbrokers report

सेबी ने 100 से अधिक स्टॉक ब्रोकर्स को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

  • रिपोर्ट के अनुसार मार्केट रेगुलेटरी संस्था ने 115 स्टॉक ब्रोकर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एल्गो मार्केटप्लेस ट्रेडट्रॉन के साथ जुड़े रहने के लिए भेजा है। इनमें से कोई स्टॉक ब्रोकर्स ने अंडरटेकिंग दी थी कि उन्होंने अपना सम्बन्ध एल्गो मार्केटप्लेस ट्रेडट्रॉन से खत्म कर लिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 11:48 AM
share Share

सेबी (Sebi) 100 से अधिक स्टॉकब्रोकर्स (Stock Brokers) पर सख्त नजर आ रहा है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट रेगुलेटरी संस्था ने 115 स्टॉक ब्रोकर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। सेबी ने यह नोटिस एल्गो मार्केटप्लेस ट्रेडट्रॉन के साथ जुड़े रहने के लिए भेजा है। इनमें से कोई स्टॉक ब्रोकर्स ने अंडरटेकिंग दी थी कि उन्होंने अपना सम्बन्ध एल्गो मार्केटप्लेस ट्रेडट्रॉन से खत्म कर लिया है। भेजे गए नोटिस के अनुसार उन्होंने ऐसा नहीं किया है।

सेबी का ताजा नोटिस ट्रेडट्रॉन और अन्य एल्गो प्लेटफार्मों की जांच का हिस्सा है। बता दें, रिपोर्ट के अनुसार सेबी ने पिछले हफ्ते यह नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें:गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO आज से हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत

सेबी का नियमों का है उल्लंघन

रेगुलेटर के नोटिस में आया है कि ट्रेडट्रॉन ने अपनी वेबसाइट (https://tradetron.tech) पर रिटर्न की गांरटी दे रहा है। स्टॉकब्रोकर्स का ऐसे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ाव सेबी के द्वारा जारी 2 सितंबर 2022 के नियमों का उल्लंघन है। रेगुलेटर ने पाया कि 119 ब्रोकर्स ने अंडरटेकिंग दी थी कि वो इस सर्कुलर का पालन कर रहे हैं। इसलिए ट्रेडट्रॉन के साथ संबंध समाप्त कर देना चाहिए। क्योंकि यह एक ऐसा मंच था जो पक्का रिटर्न देने वाली रणनीतियों की बात करता है।

सेबी के नोटिस में कहा गया है कि अडरटेकिंग के बावजूद ब्रोकर्स ने अपने एपीआई को ट्रेडट्रॉन को जोड़े रखा। ट्रेडट्रॉन एल्गो और ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म के बीच में एक पुल की तरह काम करता है। इससे पहले 2023 में कहा था

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें