Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SEBI reveals 7 out of 10 intraday trade in cash segment made losses in FY23 read full report

अगर आप भी करते हैं इंट्रा डे ट्रेडिंग तो ये रिपोर्ट पढ़ कर हो जाएंगे हैरान, सेबी का खुलासा

  • Stock Market News: शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी (Sebi) साल 2022-23 में 10 में से 7 लोगों को इक्विटी कैश सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग से नुकसान उठाना पड़ा।

Varsha Pathak नई दिल्ली। भाषाWed, 24 July 2024 08:17 PM
share Share

Stock Market News: शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी (Sebi) साल 2022-23 में 10 में से 7 लोगों को इक्विटी कैश सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग से नुकसान उठाना पड़ा। बता दें कि इक्विटी बाजार में शेयर की खरीद और बिक्री एक ही कारोबारी सेशन में पूरी करने को ‘इंट्राडे’ कारोबार कहा जाता है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को यह स्टडी रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना में 2022-23 के दौरान इक्विटी नकदी खंड में इंट्राडे कारोबार करने वाले लोगों की संख्या 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई।

इंट्रा डे कारोबार में युवाओं की हिस्सेदारी अधिक

रिपोर्ट का एक दिलचस्प पहलू यह है कि लाभ में रहने वाले कारोबारियों की तुलना में घाटे में चलने वालों ने औसतन कहीं अधिक संख्या में सौदे किए। इसके अलावा 30 साल से कम आयु के युवा इंट्राडे कारोबारियों की हिस्सेदारी इस अवधि में काफी बढ़ गई। सेबी ने इक्विटी नकदी खंड में व्यक्तिगत इंट्राडे कारोबार में भागीदारी और लाभ एवं हानि के रुझानों के विश्लेषण के लिए यह अध्ययन किया है। इसमें कोविड महामारी से पहले और बाद के रुझानों का तुलनात्मक विश्लेषण करने के लिए वित्त वर्ष 2018-19, वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 की अवधि को लिया गया।

 

ये भी पढ़ें:₹11 वाले इस शेयर को खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- अब ₹250 पर जाएगा भाव, खरीदो
ये भी पढ़ें:GST स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, सरकार की ओर से बताया गया पूरा प्लान

क्या है डिटेल

वित्त वर्ष 2022-23 में इक्विटी नकदी खंड में व्यक्तिगत ग्राहकों की संख्या का लगभग 86 प्रतिशत हिस्सा रखने वाली शीर्ष-10 ब्रोकिंग फर्मों के व्यक्तिगत ग्राहकों के नमूने पर यह अध्ययन किया गया है। सेबी ने अपने अध्ययन में पाया कि इक्विटी नकदी खंड में कारोबार करने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति इंट्राडे सौदा करता है। इसके अलावा, 30 वर्ष से कम आयु के युवा इंट्राडे कारोबारियों की हिस्सेदारी 2022-23 में बढ़कर 48 प्रतिशत हो गई जबकि 2018-19 में यह अनुपात 18 प्रतिशत था।

अध्ययन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में इक्विटी नकदी खंड में 10 में से सात व्यक्तिगत इंट्राडे कारोबारियों यानी 71 प्रतिशत को शुद्ध घाटा उठाना पड़ा। इसके अलावा बहुत बार (एक वर्ष में 500 से अधिक सौदे) कारोबार करने वाले कारोबारियों में से 80 प्रतिशत घाटे में रहे। इन कारोबारियों ने अपने कारोबारी घाटे का अतिरिक्त 57 प्रतिशत सौदा लागत के रूप में खर्च किया जबकि लाभ कमाने वालों ने अपने ट्रेडिंग मुनाफे का 19 प्रतिशत ट्रेडिंग लागत के रूप में खर्च किया। इसके अलावा, अन्य आयु समूहों की तुलना में 2022-23 के दौरान युवा कारोबारियों के बीच घाटे में रहने वालों का प्रतिशत 76 प्रतिशत था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें