Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sebi proposes to raise minimum subscription amount to 2 lakh rs from Rs 1 lakh for sme ipo

अब SME IPO पर दांव लगाना होगा मुश्किल, सेबी ने बनाया तगड़ा प्लान

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को SME आईपीओ के लिए न्यूनतम एप्लीकेशन साइज को मौजूदा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:07 PM
share Share

SME IPOs: अगर आप SME IPO पर दांव लगाते हैं तो ये खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को SME आईपीओ के लिए न्यूनतम एप्लीकेशन साइज को मौजूदा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि केवल पर्याप्त जोखिम लेने तथा निवेश की क्षमता वाले निवेशक ही आवेदन कर सकें।

सेबी ने क्या कहा

सेबी की ओर से जारी प्रस्ताव में कहा गया- यह देखा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में एसएमई आईपीओ में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है। एसएमई आईपीओ में रिस्क ज्यादा होता है और शेयरों की लिस्टिंग के बाद सेंटिंमेंट बदलने पर निवेशक फंस जाते हैं। ऐसे में छोटे रिटेल निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एप्लीकेशन का साइज बढ़ाने का प्रस्ताव है।

ये भी है प्रस्ताव

बाजार नियामक सेबी ने एसएमई आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए अलॉटमेंट पद्धति में बदलाव का भी प्रस्ताव दिया है। सेबी ने एसएमई आईपीओ में 'ऑफर फॉर सेल' को इश्यू साइज के 20% तक सीमित करने का भी प्रस्ताव दिया है। सेबी ने कहा कि एसएमई एक्सचेंज की स्थापना का उद्देश्य जरूरतमंद छोटे और मध्यम उद्यमों को उनके विकास के लिए फंड उपलब्ध कराना था। सेबी ने कहा- यह देखा गया है कि प्रस्तावित आईपीओ के प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है जो एसएमई प्लेटफॉर्म बनाने का उद्देश्य नहीं था।

सेबी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक के इश्यू के लिए फंड इस्तेमाल की कड़ी निगरानी का भी प्रस्ताव दिया। नियामक ने यह भी प्रस्ताव दिया कि मर्चेंट बैंकरों को दी जाने वाली फीस का खुलासा एसएमई आईपीओ के प्रॉस्पेक्टस में किया जाना चाहिए।

क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीओ आंकड़े बताते हैं कि एसएमई आईपीओ में दो ऑफर फॉर सेल एसएमई आईपीओ थे। इसका मतलब है कि ऑफर फॉर सेल में पूरी तरह से प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाते हैं। वहीं, कुल 52 आईपीओ में से 30 में ऑफर फॉर सेल का हिस्सा कुल साइज का 20% से अधिक था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें