Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sebi imposes 1 cr rupees fine on anil ambani son anmol Ambani in Reliance Home Finance case share surges 5 percent

अनिल अंबानी के बाद अब उनके बेटे पर लगा जुर्माना, बड़ी लापरवाही का आरोप, ₹4.59 पर आया शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव

  • शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने सोमवार को उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी पर रिलायंस होम फाइनेंस मामले में सामान्य प्रयोजन के कॉरपोरेट लोन को मंजूरी देते समय उचित जांच-परख की प्रक्रिया का पालन नहीं करने के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

Varsha Pathak भाषाMon, 23 Sep 2024 08:17 PM
share Share

Reliance Home Finance Ltd Share: शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने सोमवार को उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी पर रिलायंस होम फाइनेंस मामले में सामान्य प्रयोजन के कॉरपोरेट लोन को मंजूरी देते समय उचित जांच-परख की प्रक्रिया का पालन नहीं करने के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, नियामक ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) कृष्णन गोपालकृष्णन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने अपने आदेश में कहा कि दोनों को 45 दिन के भीतर जुर्माना जमा करना होगा। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले एक सप्ताह से लगातार अपर सर्किट में हैं। आज सोमवार को भी यह शेयर 5% तक चढ़कर 4.59 रुपये पर पहुंच गया।

हाल ही में अनिल अंबानी पर भी लगा था जुर्माना

यह आदेश तब आया जब अगस्त में सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के फंड की हेराफेरी से जुड़े एक मामले में अनिल अंबानी और 24 अन्य को पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। साथ ही उनपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। सोमवार को अपने आदेश में सेबी ने कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस के निदेशक मंडल में शामिल अनमोल अंबानी ने सामान्य उद्देश्य के कॉरपोरेट ऋण या जीपीसीएल ऋण को मंजूरी दी थी और वह भी तब जब कंपनी के निदेशक मंडल ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि ऐसे कर्ज को मंजूरी नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:पैसों का कर लीजिए इंतजाम: दो दिग्गज कंपनी के लॉन्च होंगे IPO, सेबी ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें:₹57 पर आया था IPO, आज ₹105 के पार पहुंचा भाव, खरीदने की लूट, लगा 20% अपर सर्किट

अनमोल अंबानी द्वारा 14 फरवरी, 2019 को एक्यूरा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी प्रदान की गई, जबकि निदेशक मंडल ने 11 फरवरी, 2019 को अपनी बैठक में प्रबंधन को आगे कोई भी जीपीसीएल ऋण जारी नहीं करने का निर्देश दिया था।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले एक सप्ताह से लगातार अपर सर्किट में हैं। आज सोमवार को भी यह शेयर 5% तक चढ़कर 4.59 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले पांच दिन में इसमें 20% तक की तेजी आई है। छह महीने में यह शेयर 50% तक चढ़ गया है। पिछले एक साल में इसमें 150% तक की तेजी आई है। इस दौरान यह 1.85 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें