Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI q3 result profit rises 84 percent YoY to 16891 crore rs share decline near 2 percent

84% बढ़ा SBI का मुनाफा, तिमाही नतीजे के बीच शेयर बेचने लगे निवेशक

  • एसबीआई ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और यह 16,891 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट 9,164 करोड़ रुपये रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
84% बढ़ा SBI का मुनाफा, तिमाही नतीजे के बीच शेयर बेचने लगे निवेशक

SBI Q3 result: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में प्रॉफिट 9,164 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,18,193 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 1,06,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,427 करोड़ रुपये हो गई।

एनपीए में आई गिरावट

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर एसबीआई ने सुधार देखा और ग्रॉस एनपीए दिसंबर 2024 के अंत में 2.07 प्रतिशत पर आ गईं, जो पिछले दिसंबर 2023 के अंत में 2.42 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार, नेट एनपीए भी सालाना आधार पर 0.64 प्रतिशत से घटकर 0.53 प्रतिशत रह गईं।

एसबीआई के शेयर में गिरावट

इस बीच, गुरुवार को एसबीआई के शेयर में गिरावट देखी गई और भाव करीब 2 फीसदी टूटकर 750 रुपये पर आ गया। फरवरी 2024 में शेयर की कीमत 654.15 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, जून 2024 में शेयर 912.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

एसबीआई के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने कहा कि बैंक अनसिक्योर पर्सनल लोन में दोहरे अंक की वृद्धि देख रहा है। कॉरपोरेट बुक अच्छी स्थिति में है क्योंकि कई कॉरपोरेट्स ने कर्ज कम कर दिया है और अंडरराइटिंग मानक मजबूत हो गए हैं। तिमाही नतीजे के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक का ग्रॉस लोन दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान 40 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े को पार कर गया। वहीं, ग्रॉस एडवांस 40,67,752 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कि 35,84,252 करोड़ रुपये से सालाना 13.5 प्रतिशत अधिक है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें