Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI Q1 Result announced 17035 crore rupees profit in june quarter

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए तिमाही नतीजे, जून तिमाही में हुआ ₹17,035 करोड़ का प्रॉफिट

  • SBI Q1 Result: सरकारी बैंक ने आज यानी शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। सालाना आधार पर बैंक के प्रॉफिट में करीब 1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 02:18 PM
share Share
Follow Us on

State Bank Of India Result: सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। शनिवार जारी किए गए परिणाम के अनुसार जून तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 17,035 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से अधिक है। एक साल पहले अप्रैल से जून के दौरान पीएसयू बैंक का प्रॉफिट 16,884.29 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इस बार प्रॉफिट अनुमानों से बेहतर रहा है।

कंपनी ने जून तिमाही के दौरान ब्याज से 1,11,526 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। तब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 95,975 करोड़ रुपये ब्याज से कमाए थे। दूसरी तरफ बैंक द्वारा खर्च किया गया ब्याज जून तिमाही में 70,401 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 23 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले यह 57,041 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:सरकारी सोने पर मिला 100% से अधिक का रिटर्न, 8 साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल

एनपीए का क्या हाल?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए रेशियो 30 जून तक 2.21 प्रतिशत रहा है। यह 31 मार्च तक 2.24 प्रतिशत था। वहीं, 30 जून 2023 तक 2.76 प्रतिशत यह रेशियो था। बैंक का नेट एनपीए 30 जून तक 0.57 प्रतिशत पर बरकरार है। 31 मार्च तक भी यह 0.57 प्रतिशत थी। हालांकि, एक साल पहले यानी 30 जून 2023 तक यह 0.71 प्रतिशत पर था।

नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में 41,125 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में यह 5.71 प्रतिशत अधिक है। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑपेरटिंग प्रॉफिट जून तिमाही के दौरान 26,449 करोड़ रुपये रहा है।

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अच्छा रहा बीता 6 महीना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर शुक्रवार को 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 847.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान एसबीआई के शेयरों की कीमतों में 41.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 30.50 प्रतिशत का लाभ मिला है।

बीएसई में एसबीआई का 52 वीक हाई 912.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 543.15 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें