Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sbi amrit kalash last chance to invest 30th september

SBI अमृत कलश में निवेश करने का आखिरी मौका, इस दिन है लास्ट डेट; यहां FD पर मिल रहा 7.60% तक ब्याज

एसबीआई अमृत कलश 400 दिन की एक एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7.10 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट तक ब्याज मिल रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 05:05 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी जमा पूंजी के सुरक्षित निवेश और गारंटीड इनकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑप्शन में से एक है। अगर आप भी निकट भविष्य में एफडी में पैसे जमा करके बंपर मुनाफे की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर लैंडर स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) की पॉपुलर एफडी स्कीम अमृत कलश (Amrit Kalash) के आखिरी दिन चल रहे हैं। अमृत कलश 400 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम में जिसके तहत ग्राहकों को अधिकतम 7.60 पर्सेंट तक ब्याज मिलता है। बता दें कि 30 सितंबर, 2024 को एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ग्राहकों के लिए बंद हो जाएगी। एसबीआई ने अमृत कलश स्कीम की पापुलैरिटी के लिए कई बार इसकी डेडलाइन को बढ़ाया है। बता दें कि एसबीआई ने पहली बार अमृत कलश एफडी स्कीम को 12 अप्रैल, 2023 को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम के बारे में विस्तार से।

एसबीआई ने कई बार बढ़ाई है स्कीम की डेडलाइन

बता दें कि इस स्कीम के लॉन्च होने के बाद एसबीआई ने कई बार इसकी डेडलाइन को बढ़ाया है। पहली बार एसबीआई ने 23 जून, 2023 को इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 31, दिसंबर 2023 कर दिया था। बाद में बैंक ने फिर इसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया था। एक बार फिर बैंक ने इस स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन को बढ़ाते हुए 30 सितंबर, 2024 तक कर दिया था।

ये भी पढ़े:FD में निवेश करने के लिए ये रहे 10 शानदार ऑप्शन, यहां मिलेगा 9.60% तक ब्याज

यहां मिलता है 7.60 पर्सेंट तक ब्याज

एसबीआई अमृत कलश 400 दिन की एक एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7.10 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 50 बेसिस पॉइंट यानी 7.60 पर्सेंट तक ब्याज मिलता है। इस स्कीम के तहत ग्राहक अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।

इस तरह खुलवा सकते हैं स्कीम में खाता

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी किसी भी शाखा में जा सकते हैं। इसके लिए आपके डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद बैंक से आपको इस स्कीम के लिए एक फॉर्म मिलेगा जिसको भरने के बाद ही आपका खाता खुल जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें