Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Saurabh Gadgil became becomes a billionaire after his 192 year old firm IPO

192 साल पुरानी कंपनी के IPO से 47 साल के सौरभ बने अरबपति, परिवार सड़कों के किनारे बेचते थे गहने

  • Saurabh Gadgil Success Story: बीते सितंबर महीने के सफल आईपीओ की बात करें तो उसमें पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का भी नाम आता है। इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 07:40 PM
share Share
Follow Us on

Saurabh Gadgil Success Story: बीते सितंबर महीने के सफल आईपीओ की बात करें तो उसमें पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (PN Gadgil Jewellers Ltd) का भी नाम आता है। इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई। आईपीओ से कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट सौरभ गाडगिल की कुल संपत्ति में भी बड़ा इजाफा हुआ है। सितंबर में आईपीओ के बाद से सौरभ गाडगिल की संपत्ति लगभग 1.1 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई है। बता दें कि 47 वर्षीय गाडगिल को एक दशक से भी अधिक समय पहले पुणे स्थित पारिवारिक व्यवसाय विरासत में मिला था। वह पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री लेने के बाद पारिवारिक कारोबार से जुड़ गए।

कंपनी को दिया नया मुकाम

सौरभ गाडगिल ने इस कंपनी को महाराष्ट्र में बढ़ाने क जिम्मेदारी उठाई। इसके बाद कंपनी ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे अन्य राज्यों में विस्तार करके टाटा के तनिष्क, आदित्य बिड़ला समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रांड से टक्कर ली। उन्होंने अलग-अलग कस्टमर क्लास के लिए नई शाखाएं और सब-ब्रांड भी लॉन्च किए हैं।

इस बीच, कंपनी ने एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इसके ब्रांड एंबेसडर में माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और सलमान खान शामिल हैं। बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड ने अपनी लिस्टिंग के बाद से नौ दिनों में नौ नए स्टोर खोले हैं। बता दें कि पीएनजी ब्रांड की शुरुआत 1832 में हुई, जिसके संस्थापक गणेश नारायण गाडगिल महाराष्ट्र के सांगली के फुटपाथों पर सोने के गहने बेचते थे। व्यवसाय बढ़ता गया और अंततः अगली पीढ़ी और उनके भाई-बहनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें:2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ Hyundai का IPO, ग्रे मार्केट में 97% टूट गया भाव

सितंबर में लिस्टिंग

पीएन गाडगिल का शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने इश्यू प्राइस 480 रुपये से 65 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई पर शेयर 73.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 834 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में 75.79 प्रतिशत बढ़कर 843.80 रुपये पर पहुंच गया। अंत में 65.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 792.80 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 72.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 830 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में 64.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 787.90 रुपये पर बंद हुआ।

आईपीओ को सब्सक्रिप्शन

पीएन गाडगिल के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन गुरुवार को 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 456-480 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी इश्यू से हासिल राशि में से 393 करोड़ रुपये का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 12 नई दुकानें खोलने के लिए करेगी। इसके अलावा 300 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामों के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें