Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sanofi Consumer Healthcare India Ltd will give dividend of 55 rupee record date after 2 days

1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद

  • Dividend Stock: सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड (Sanofi Consumer Healthcare India Ltd) ने पहली बार निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से एक शेयर 55 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद

Dividend Stock: सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड (Sanofi Consumer Healthcare India Ltd) ने पहली बार निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से एक शेयर 55 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि इसी हफ्ते हैं।

1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

बीएसई को दी जानकारी में Sanofi Consumer Healthcare India Ltd ने बताया है कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 55 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 17 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी फायदा उठाने के लिए निवेशकों को कल, 16 अप्रैल तक कंपनी के शेयरों को खरीद लेना होगा।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंट रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 1 साल 90% चढ़ा शेयर

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

सनोफा कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड का आईपीओ नहीं आया था। कंपनी सनोफी इंडिया से अलग होने के बाद अस्तित्व में आई। सनोफी इंडिया के बोर्ड ने 10 मई 2023 को डिमर्जर की मंजूरी दी थई। कंपनी की लिस्टिंग 13 सितंबर 2024 को बीएसई और एनएसई में हुई। पहले दिन ही इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था। अपर सर्किट लगने के बाद सनोफी इंडिया लिमिटेड के शेयरों का भाव बीएसई में 4702.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

बीएसई में कंपनी के शेयर आज 4851.15 रुपये के लेवल पर खुले थे। इससे पहले शुक्रवार को यह स्टॉक 4946.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। सनोफी इंडिया कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में इस साल 1.24 प्रतिशत की तेजी आई है।

इस कंपनी का 52 वीक हाई 5499 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4360.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,172 करोड़ रुपये है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.40 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें