Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sanghi Industries Q3 Result posted 96 crore loss share crash price 60 rupees today

बाजार में हाहाकार के बीच ₹60 पर आया अडानी का यह शेयर, कंपनी को ₹96.96 करोड़ा का घाटा, आपके पास है यह शेयर?

  • Sanghi Industries Q3 Result: सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज सोमवार चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल घाटा 96.96 करोड़ रुपये रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हाहाकार के बीच ₹60 पर आया अडानी का यह शेयर, कंपनी को ₹96.96 करोड़ा का घाटा, आपके पास है यह शेयर?

Sanghi Industries Q3 Result: सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज सोमवार चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल घाटा 96.96 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 201.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बिक्री 36.94% बढ़कर 258.96 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच कंपनी के शेयर आज 4% गिरकर 60.10 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। बता दें कि आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स आज 800 अंकों से अधिक टूट गया था।

रेवेन्यू में इजाफा

अडानी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने परिचालन राजस्व में 37% की बढ़त के साथ 259 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 189 करोड़ रुपये थी। पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयरों में 50% की गिरावट आई है। कंपनी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 40.71 रहा है। हालांकि, पांच साल में यह शेयर 70% चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 132.85 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 55.56 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,561.06 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:43% गिर गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू भी लुढ़का, शेयर पस्त, ₹126 भाव

अडानी समूह की कंपनी

बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है। इसने दिसंबर, 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था। बीते साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय करने की घोषणा की थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें