Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL share surges 3 percent after bag order worth 386 crore rupees

इस सरकारी कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी को मिला ₹386.50 करोड़ का ऑर्डर, निवेशक मालामाल

  • RVNL Share: राज्य के स्वामित्व वाली आरवीएनएल के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 3.2% उछलकर 386.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 10 June 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

RVNL Share: राज्य के स्वामित्व वाली आरवीएनएल के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 3.2% उछलकर 386.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, RVNL ने सोमवार (10 जून) को कहा कि सीमेंस-आरवीएनएल कंसोर्टियम को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) से एक परियोजना के लिए ऑर्डर मिला है। इसकी वैल्यू ₹394 करोड़ बताई गई है।

क्या है डिटेल

इस परियोजना में 33 केवी डिस्ट्रिब्यूशन, 750V डीसी तृतीय रेल इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन की इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इसमें बैंगलोर मेट्रो के फेज -2 ए और फेज -2 बी के लिए कर्षण सबस्टेशन, सहायक सबस्टेशन और एससीएडीए सिस्टम शामिल हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सीमेंस लिमिटेड के पास कंसोर्टियम में 70% हिस्सेदारी है, जबकि रेल विकास निगम लिमिटेड के पास शेष 30% हिस्सेदारी है।

मार्च तिमाही के नतीजे

आरवीएनएल को 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 33.2% का नेट प्रॉफिट हुआ है। इसी के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट अब ₹478.6 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 की इसी तिमाही में रेल विकास निगम ने ₹359 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 17.4% बढ़कर ₹6,714 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹5,719.8 करोड़ था। परिचालन स्तर पर, इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 21.8% बढ़कर ₹456.4 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹374.6 करोड़ था।

बता दें कि आरवीएनएल भारतीय रेलवे की एक कार्यान्वयन शाखा है और इसे एग्जिक्यूटिंग के लिए सौंपी गई परियोजनाओं के लिए मंत्रालय की ओर से काम करती है। RVNL के शेयर पिछले एक साल में 205% और छह महीने में 110% का रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 105% तक चढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें