700 रुपये तक जा सकते हैं RVNL के शेयर, रेल कंपनी के शेयरों को लेकर आया बड़ा अपडेट
- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर निकट भविष्य में 700 रुपये तक जा सकते हैं।
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 2 दिन से अच्छी तेजी है। रेल कंपनी के शेयर एक बार फिर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 601.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों में सोमवार को 11 पर्सेंट का उछाल आया था। बाजार के जानकारों का कहना है कि रेल कंपनी के शेयर निकट भविष्य में 700 रुपये तक जा सकते हैं।
MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होंगे रेल विकास के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को 6 दूसरे स्टॉक्स के साथ MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। MSCI ने घोषणा की है कि रेल विकास निगम लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ऑयल इंडिया, ऑरेकल फाइनेंशियल, प्रेस्टीज एस्टेट्स और जायडस लाइफसाइंसेज को इंडिया इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 219 मिलियन डॉलर तक के पैसिव इनफ्लो को अट्रैक्ट कर सकते हैं।
700 रुपये तक जा सकते हैं RVNL के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 625 रुपये पर फ्रेश ब्रेकआउट के शीर्ष पर हैं। च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का कहना है कि इस लेवल के ऊपर जाने पर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर निकट भविष्य में 700 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।
एक साल में शेयरों में 375% से ज्यादा की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 375 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2023 को 125.20 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 13 अगस्त 2024 को 601.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल कंपनी के शेयर 140 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 245.60 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 122.25 रुपये है।
(लाइव मिंट के इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।