Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL received three notice stock falls on friday too what investors do next

RVNL के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत, लगातार टूट रहा शेयर, अब क्या करें निवेशक

  • Rail Vikas Nigam Ltd : सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड की स्थिति शेयर बाजार में इस समय खराब है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड को 332.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
RVNL के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत, लगातार टूट रहा शेयर, अब क्या करें निवेशक

Rail Vikas Nigam Ltd : सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड की स्थिति शेयर बाजार में इस समय खराब है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड को 332.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 5 कारोबारी दिन में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 44.61 प्रतिशत गिरा है। बता दें, अब कंपनी के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें तीन नोटिस मिला है।

कहां से मिला है नोटिस?

शुक्रवार को रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 1.49 करोड़ रुपये, 81.55 लाख रुपये और 25.72 लाख रुपये का नोटिस मिला है। कंपनी को यह नोटिस क्रमशः डिप्टी कमिश्नर रांची साउथ डिविजन, सेंट्रल जीएसटी कमिश्रनर और सेंट्रल एक्साइज हिमाचल प्रदेश और असिस्टेंट कमिश्नर दिल्ली से मिला है।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बांटा जाएगा शेयर, रिकॉर्ड डेट का हो गया है ऐलान, जानें तारीख

यह एक हफ्ते में चौथा नोटिस है। 24 फरवरी को कंपनी को 18.11 लाख रुपये का नोटिस ज्वाइंट कमिश्ननर ऑफ स्टेट टैक्स (GST), स्पेशल सर्किल (पटना बिहार) से मिला था।

भेल ही शेयर बाजार में कंपनी जूझ रही हो लेकिन इसके बाद भी उनके पास 97000 करोड़ रुपये का काम है। इस ऑर्डर बुक में वंदे भारत शामिल नहीं है।

क्या करें निवेशक?

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार गिरावट में खरीदा जा सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए 295 रुपये का स्टॉप लॉस नजर रखना होगा। बता दें, भले ही रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 6 महीने के दौरान गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयरों पर एक साल पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को 28 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें