Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL or IRFC not this railway Stock going to split into 10 parts details

RVNL या IRFC नहीं इस रेलवे स्टॉक का होने जा रहा है 10 हिस्सों में बंटवारा, कीमत 500 रुपये से कम

  • Railway Stock: RVNL या IRFC नहीं के आर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव 500 रुपये से कम का है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 10:09 AM
share Share
पर्सनल लोन

K R Rail Share Price: रेलवे स्टॉक के आर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा होने जा रहा है। शुक्रवार के आर रेल इंजीनियरिंग के शेयर 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 455.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस रेलवे स्टॉक के विषय में -

10 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर

कंपनी ने 13 जुलाई को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बंट जाएगा। कंपनी ने अभी तक इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के 3 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़े:Hero Motors का आएगा IPO, कंपनी ने सेबी के पास किया आवेदन

K R Rail Share Price: रेलवे स्टॉक के आर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा होने जा रहा है। शुक्रवार के आर रेल इंजीनियरिंग के शेयर 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 455.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस रेलवे स्टॉक के विषय में -

10 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर

कंपनी ने 13 जुलाई को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बंट जाएगा। कंपनी ने अभी तक इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा सकता है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के 3 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

|#+|

जुलाई में कंपनी को मिला था 110 करोड़ रुपये का काम

31 जुलाई को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उन्हें 110 करोड़ रुपये का काम मिला था। कंपनी को Fomento Resources Private Limited से काम मिला है। के आर रेल इंजीनियरिंग को यह काम 18 महीने के अंदर पूरा करना है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं

पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में स्टॉक का भाव 4.2 प्रतिशत नीचे गिरा है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 863.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 414 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 964.02 करोड़ रुपये है।

के आर रेल इंजीनियरिंग एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है। कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत की है। वहीं, FII और MF की होल्डिंग इस कंपनी में नहीं है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें