Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL have more than 80000 crore rupees work now new good news came

RVNL के पास 80000 करोड़ रुपये से अधिक का काम, आज आई नई गुड न्यूज

  • RVNL Share price: रेल विकास निगम के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले रेलवे स्टॉक साउदर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 09:42 AM
share Share
पर्सनल लोन

Rail Vikas Nigam Ltd: रेल विकास निगम के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने साउदर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इस खबर के आने के बाद रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को भी मिली थी। आइए आरवीएनएल को मिले इस नए प्रोजेक्ट के विषय में डीटेल्स में जान लेते हैं -

यह नया काम चेन्नई डिवीजन में अप्रूवल करने के बाद मिल सकता है। कंपनी इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 111 करोड़ रुपये की है। जिसे कंपनी को 18 महीने के अंदर पूरा करना है। रेल विकास निगम ने हाल में मलेशिया की कंपनी Dhaya Maju Infrastructure (Asia) के साथ एमओयू साइन किया है। कंपनी ASEAN देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम बढ़ाना चाह रही है।

 

ये भी पढ़े:झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयर खरीदने को बेताब दिग्गज MF

RVNL के पास 83000 करोड़ रुपये से अधिक का काम

रेल विकास निगम के पास 83,221 करोड़ रुपये का काम है। जून क्वार्टर में RVNL ने इसकी जानकारी साझा की है। हालांकि, कंपनी के रेवन्यू में इस दौरान गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक चुनौतियों के बीच यह देखने को मिला है।

बीएसई में आज RVNL के शेयर 577.65 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद 586.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों की कीमतों में फिर थोड़ी सी नरमी देखने को मिली।

रिकवरी के मोड पर स्टॉक

रेल विकास निगम के निवेशकों को के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 6 महीने में 115 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल में निवेशकों को 364 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 123.70 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें