Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL gets 87 crore rupees work money doubled in 6 months

6 साल में पैसा किया डबल, अब कंपनी को मिला 87 करोड़ रुपये का काम, रेलवे सेक्टर की कंपनी का दबदबा कायम

  • RVNL Stock: रेल विकास निगम को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी के पास मौजूदा समय में 85,000 करोड़ रुपये का काम है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 03:04 PM
share Share

RVNL Share Price: शेयर बाजार में मालामाल करने वाली रेलवे की दिग्गज कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) को लेकर एक और गुड न्यूज सामने आ रही है। मंगलवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया गया कि वो नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। रेल विकास निगम के शेयर आज दोपहर 2.42 मिनट पर 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 371.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, बोर्ड से मिली अनुमति

कंपनी को यह काम 455 दिन में पूरा करके देना है। इससे पहले रेल विकास निगम ने पिछले हफ्ते शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि वो नागपुर मेट्रो के लिए 6 एलिवेटेड स्टेशन के लिए सबसे बोली लगाने वाले के तौर पर उभरे हैं। इस प्रोजेक्ट की कीमत 187 करोड़ रुपये कंपनी ने आंकी है। रेल विकास निगम को यह काम 30 महीने में पूरा करना है।

ये भी पढ़ें:30 मई को खुल रहा है इस कंपनी का IPO, कीमत 200 रुपये से कम, जानें GMP

रेल विकास निगम के तिमाही नतीजे

रेल विकास निगम पिछले वित्त वर्ष में 6714 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। जोकि सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 478.60 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के पास 85,000 करोड़ रुपये का काम

कंपनी के पास पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 85,000 करोड़ रुपये का काम था। जिसमें से 40,000 करोड़ रुपये का बोलियों के जरिए और 45,000 करोड़ रुपये का काम नॉमिनेशन के जरिए मिला है।

शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन जारी

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 28 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 122 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका है। वहीं, 1 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 221 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें