Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rulka Electricals IPO subscribe 13 times price band 235 rupees check gmp

इस IPO पर टूटे निवेशक, लिस्टिंग के दिन ही पैसे होंगे डबल! 21 मई तक दांव लगाने का मौका

  • Rulka Electricals IPO: रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ गुरुवार 16 मई को ओपन हुआ था। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार 21 मई तक दांव लगा सकते हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 19 May 2024 01:12 PM
share Share

Rulka Electricals IPO: रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ गुरुवार 16 मई को ओपन हुआ था। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार 21 मई तक दांव लगा सकते हैं। दो दिन तक इस इश्यू को करीबन 13.76 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है।

क्या चल रहा GMP?

17 मई 2024 को रुलका इलेक्ट्रिकल्स एसएमई आईपीओ का वर्तमान जीएमपी 240 रुपये है। रुलका इलेक्ट्रिकल्स एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 475 रुपये है। इसमें प्रति शेयर 102.13% प्रतिशत लिस्टिंग गेन की उम्मीद है। बता दें कि रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट शुक्रवार, 24 मई, 2024 तय की गई है।

एंकर निवेशकों से 7.5 करोड़ रुपये

एंकर निवेशकों ने पहले ही 235 रुपये प्रति शेयर पर 3.19 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए 7.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जिससे बीओएफए सिक्योरिटीज यूरोप एसए - ओडीआई, नेजेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड और गैलेक्सी नोबल ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज जैसे दिग्गज निवेशकों को आकर्षित किया गया है। निवेशकों को न्यूनतम 600 शेयरों के लिए आवेदन करना आवश्यक है। आईपीओ में 8.42 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए 2.8 लाख इक्विटी शेयर बेचने की पेशकश शामिल है।

 

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: पीएम-किसान स्कीम की बढ़ेगी किस्त? सरकार ने दिए ये संकेत
ये भी पढ़ें:रॉकेट की तरह बढ़ेंगे टाटा के ये 2 शेयर! एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीद लो

क्या है डिटेल

आईपीओ ने विभिन्न श्रेणियों को शेयर आवंटित किए हैं, जिनमें बाजार निर्माताओं के लिए 56,400, एचएनआई के लिए 1.6 लाख, क्यूआईबी के लिए 2.13 लाख और खुदरा निवेशकों के लिए 3.73 लाख शेयर शामिल हैं। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करता है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें