₹23 के शेयर में गजब की तेजी, 2 महीने से हर दिन लग रहा अपर सर्किट, 2400% चढ़ चुका है भाव
- Royal India Corporation: पेनी स्टॉक रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
Royal India Corporation: पेनी स्टॉक रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में स्टॉक 2474 प्रतिशत बढ़ गया है। मई 2021 में यह शेयर ₹0.93 पर था और वर्तमान में इसकी कीमत ₹23.95 हो गई है। यह शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लगातार लग रहा अपर सर्किट
14 मार्च, 2024 के बाद से स्टॉक ने लगातार 2 प्रतिशत अपर सर्किट मारा है। इस साल अब तक स्टॉक ने केवल 12 सेशंस में निगेटिव रिटर्न दिया है। चालू कैलेंडर वर्ष के सभी 5 महीने रॉयल इंडिया के लिए हरे रंग में रहे हैं। अप्रैल में 47.5 प्रतिशत, मार्च में 39 प्रतिशत, फरवरी में 49 प्रतिशत और जनवरी में 35.6 प्रतिशत की वृद्धि के बाद मई में इसमें 45 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले 5 सालों में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मई 2019 में यह शेयर ₹1.48 से 1518 प्रतिशत बढ़ गया हैवहीं, पिछले 1 साल में यह 508 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि 2024 YTD में यह 502 प्रतिशत बढ़ गया है।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत में सोने की बुलियन, प्लेन गोल्ड ज्वेलरी, सोने के सिक्के और पदकों के थोक व्यापार में सक्रिय है। कंपनी को पहले नटराज फाइनेंशियल एंड सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और अक्टूबर 2006 में इसका नाम बदलकर रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर दिया गया। कंपनी को 1984 में शामिल किया गया था और यह मुंबई, भारत में स्थित है।
तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी को ₹3.74 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹4.94 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। इस बीच, समीक्षाधीन तिमाही में इसकी कुल आय सालाना आधार पर 66.5 प्रतिशत घटकर ₹9.86 करोड़ रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹29.49 करोड़ थी। बता दें कि अभी तक कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।