मोदी सरकार के इस कदम से झूमे राइस स्टॉक्स, शेयरों में 6% तक की तेजी
- चमन लाल सेतिया ने 6.46% की बढ़त के साथ 317.90 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई बनाया। सर्वेश्वर फूड्स (6.17%), एलएंडटी फूड्स (3.36%), जीआरएम ओवरसीज (2.98%), केआरबीएल (2.54%) और कोहिनूर फूड्स (0.33%) चढ़ गया।

चावल से जुड़े शेयरों के लिए आज यानी सोमवार, 10 मार्च को निवेशक टूट पड़े हैं। बीएसई पर इन शेयरों में इंट्राडे में 6.5% तक की बढ़त दर्ज की गई। चमन लाल सेतिया ने 6.46% की बढ़त के साथ 317.90 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई बनाया। इसके बाद सर्वेश्वर फूड्स (6.17%), एलएंडटी फूड्स (3.36%), जीआरएम ओवरसीज (2.98%), केआरबीएल (2.54%) और कोहिनूर फूड्स (0.33%) चढ़ गया।
चावल से जुड़े शेयरों में यह उछाल मोदी सरकार द्वारा 7 मार्च को जारी एक नोटिफिकेशन के बाद आया, जिसमें 100% टूटे चावल के निर्यात की अनुमति दी गई। यह फैसला फरवरी की शुरुआत में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे चावल के स्टॉक को देखते हुए लिया गया, जो सरकार के लक्ष्य से लगभग नौ गुना ज्यादा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100% टूटे चावल के निर्यात की मंजूरी देना दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक देश भारत में अतिरिक्त स्टॉक को कम करने में मददगार होगा। साथ ही, यह गरीब अफ्रीकी देशों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराएगा और एशियाई पशु आहार तथा एथेनॉल उत्पादकों को भी फायदा होगा, जो इस ग्रेड के चावल पर निर्भर हैं।
कब लगाया था बैन
भारत ने सितंबर 2022 में 100% टूटे चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया था और 2023 में खराब मानसून के कारण उत्पादन में कमी की चिंताओं के बीच अन्य सभी ग्रेड के चावल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, देश में रिकॉर्ड फसल होने के बाद आपूर्ति की स्थिति में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार ने 100% टूटे चावल को छोड़कर अन्य सभी ग्रेड के चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं।
2022 में, भारत ने 3.9 मिलियन मीट्रिक टन टूटे चावल का निर्यात किया था, जिसमें से ज्यादातर चीन को पशु आहार के लिए और सेनेगल और जिबूती जैसे अफ्रीकी देशों को मानव उपभोग के लिए निर्यात किया गया था।
किस शेयर का क्या है हाल
सुबह 12:45 बजे के करीब जीआरएम ओवरसीज 4.13% की बढ़त के साथ 259.62 रुपये पर, चमन लाल सेटिया (1.25% की बढ़त के साथ 303.10 रुपये), एलटी फूड्स (0.10% की बढ़त के साथ 350.40 रुपये), केआरबीएल (0.09% की बढ़त के साथ 271.10 रुपये), सर्वेश्वर फूड्स (2.34% की गिरावट के साथ 7.11 रुपये), कोहिनूर फूड्स (1.79% की गिरावट के साथ 35.16 रुपये) पर कारोबार कर रहे थे।
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी और सिफारिशें विशेषज्ञों की अपनी राय है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें, क्योंकि मार्केट की स्थिति तेजी से बदल सकती है।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।