Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable energy suzlon share may go up to 68 rupees after down 30 percent from high

₹68 पर जाएगा एनर्जी कंपनी का यह शेयर, अभी 30% सस्ता है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 62.35 रुपये पर पहुंच गए। सुजलॉन एनर्जी के शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 86.04 रुपये से लगभग 30% तक नीचे है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:56 PM
share Share

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 62.35 रुपये पर पहुंच गए। सुजलॉन एनर्जी के शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 86.04 रुपये से लगभग 30% तक नीचे है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 33.83 रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज सुजलॉन एनर्जी को लेकर पॉजिटिव है और उसने 18 नवंबर, 2024 की अपनी रिचर्स रिपोर्ट में 68 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर खरीद रेटिंग की सिफारिश की है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सुजलॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी। सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य कारोबार अब बाजार की गति को भुनाने के लिए ठोस आधार पर है।’’

ये भी पढ़ें:10 दिन में 124% चढ़ गया भाव, ₹79 के शेयर पर टूटे निवेशक, लगातार खरीदने की लूट

शेयरों के हाल

सुजलॉन एनर्जी के शेयर पांच दिन में 11% चढ़ गया है। महीनेभर में यह शेयर 12% तक गिर गया। छह महीने कंपनी के शेयर42% चढ़ा है। छह महीनेभर यह शेयर 62% तक चढ़ गया है। महीनेभर में 50% और पांच साल में 2800% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें