Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power Share surges 5 percent upper circuit stock jump 40rs to 275 rupees

₹40 में मिल रहा ₹275 वाला यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, LIC के पास कंपनी के 10 करोड़ शेयर

  • Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर 40.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 7% तक गिरा है। सालभर में यह शेयर 150% तक चढ़ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर 40.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 7% तक गिरा है। सालभर में यह शेयर 150% तक चढ़ गया। पिछले साल 23 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 16 रुपये थी। बता दें कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड मेंबर की बैठक 26 अक्टूबर को तय किया गया है। इसमें अन्य बातों के अलावा, तिमाही और छमाही के लिए अनऑडिटेड फाइनेंस रिजल्ट (स्टैंडअलोन और समेकित दोनों) पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का समापन 30 सितम्बर 2024 को हुआ।

लगातार चढ़ रहा शेयर

रिलायंस पावर के शेयर आज 54.25 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक का लो प्राइस 15.53 रुपये है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर करीबन 7 पर्सेंट गिर गए हैं। इस साल अब तक यह शेयर 70% चढ़ा है। सालभर में इस पावर शेयर में 150% तक की तेजी देखी गई है। पांच साल में यह शेयर 1,141.54% चढ़ गया है। हालांकि, लंबी अवधि में इसमें 85% टूट चुका है। 23 मई 2008 को इस शेयर की कीमत 275 रुपये थी।

ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी पर एक के बाद एक संकट, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹66 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹370 पर जाएगा यह शेयर, ₹76 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह

LIC का है बड़ा दांव

रिलायंस पावर के शेयर पर एलआईसी का भी बड़ा दांव है। एलआईसी के पास कंपनी के 10,26,59,304 शेयर हैं। यह 2.56 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस समूह की कंपनियां - रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड 17,600 करोड़ रुपये की फंड जुटाने और जीरो कर्ज की स्थिति के साथ अपनी बढ़ोतरी स्ट्रैटेजिक को क्रियान्वित करने के लिए तैयार हैं। दोनों कंपनियों ने इक्विटी शेयरों के तरजीही इश्यू के जरिए पिछले दो सप्ताह में 4,500 करोड़ रुपये और प्रसिद्ध वैश्विक निवेश कंपनी वर्डे पार्टनर्स से इक्विटी से जुड़े दीर्घकालिक एफसीसीबी के जरिए 7,100 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है। इनकी परिपक्वता अवधि 10 वर्ष है और ब्याज दर पांच प्रतिशत है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें