Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance industries Subsidiary gets work from govt

मुकेश अंबानी की इस कंपनी को मिला बड़ा सरकारी काम, इस मिनिस्ट्री का है प्रोजेक्ट

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) की सब्सडियरी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी लिमिटेड को बड़ा काम मिला है। कंपनी को हैवी मिनिस्ट्री से 10 गीगावाट एडवांस केमिस्ट्री सेल का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी की इस कंपनी को मिला बड़ा सरकारी काम, इस मिनिस्ट्री का है प्रोजेक्ट

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) की सब्सडियरी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी लिमिटेड को बड़ा काम मिला है। कंपनी को हैवी मिनिस्ट्री से 10 गीगावाट एडवांस केमिस्ट्री सेल का काम मिला है। यह काम कंपनी को सरकार की पीएलआई स्कीम के तहत मिली है। बता दें, 17 फरवरी को रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी लिमिटेड से मिला है।

मिनिस्ट्री ने बताया है कि रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी लिमिटेड ने बताया कि 10 गीगावाट की एससीसी क्षमता का काम मिला है। यह प्रोजेक्ट 18100 करोड़ रुपये के पीएलआई एसीसी स्कीम के तहत मिला है।

2022 में शुरू किया गया था प्रोग्राम

एडवांस केमेस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज का नेशनल प्रोग्राम को यूनियन कैबिनेट ने मई 2021 में अप्रूव किया गया था। इस प्रोग्राम के तहत कुल 18,100 करोड़ रुपये का आंवटन किया जाना है। इस स्कीम का लक्ष्य 50 गीगावाट की क्षमता को हासिल करना है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के मालिक ने बेच दिए 2,15,000 शेयर, निवेशकों ने भी खड़े किए हाथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी

मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.07 मिनट पर 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1226.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2025 में रिलायंस इडस्ट्रीज 0.43 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 3.15 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव एक साल में 16 प्रतिशत गिरा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स 5.53 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।

पिछले साल कंपनी ने दिया था बोनस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बीते साल अक्टूबर में एक्स-बोनस ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर पर बोनस दिया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1608.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1193.65 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें