Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Industries shares fell before Q1 results will be released today at this time

Q1 रिजल्ट से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के टूटे शेयर, क्या खरीदारी में है समझदारी?

  • RIL Share Price: रिलायंस के शेयर मजबूत बने रहेंगे और जब तक यह 3100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक बाय-ऑन-डिप्स स्टॉक का आइडिया बना रहेगा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 19 July 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

RIL Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज आज इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी। आरआईएल ने अपने लेटेस्ट एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में सूचित किया। रिजल्ट से पहले रिलायंस के शेयर दबाव में हैं। दोपहर पौने दो बजे के करीब रिलायंस बीएसई पर 1.33 पर्सेंट टूटकर 3128.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक रिलायंस चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मिले-जुले आंकड़े दे सकती है। स्टॉक बॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मासडेकर ने कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सालाना राजस्व में वृद्धि देखी जा सकती है। फिर भी, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन में क्रमिक गिरावट हो सकती है। रिफाइनिंग मार्जिन कम होने और खुदरा कारोबार में नरमी की वजह से कंपनी का परिचालन प्रदर्शन कमजोर रहने की उम्मीद है।"

अरिहंत कैपिटल के शोध प्रमुख अभिषेक जैन ने आरआईएल के बी2सी रिटेल सेगमेंट, खासकर जियो के मजबूत प्रदर्शन का अनुमान जताया है। उन्होंने लाइव मिंट से कहा, 'हम करीब 39,900 करोड़ रुपये का एकीकृत एबिटा देख रहे हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के राजस्व में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, लेकिन मुनाफा सपाट रहने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें:पहली बार बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, दमानी के पास हैं 5000000 से ज्यादा शेयर

रिलायंस के शेयर मजबूत बने रहेंगे

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने कहा, 'रिलायंस के शेयर मजबूत बने रहेंगे और जब तक यह 3100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक बाय-ऑन-डिप्स स्टॉक का आइडिया बना रहेगा। इसलिए, जो लोग आरआईएल के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहते हैं, वे 3100 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 3250 रुपये के शॉर्ट टर्म के लिए मौजूदा मार्केट प्राइस पर के शेयर खरीद सकते हैं। जिनके पास यह स्टॉक है, वे इसे 3100 रुपये प्रति शेयर पर रख सकते हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें